लापरवाही ने बढ़ाई दिक्कत, एक दिन में 57 कोरोना संक्रमित

रामपुर जिले में कोरोना बेकाबू होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:19 PM (IST)
लापरवाही ने बढ़ाई दिक्कत, एक दिन में 57 कोरोना संक्रमित
लापरवाही ने बढ़ाई दिक्कत, एक दिन में 57 कोरोना संक्रमित

रामपुर : जिले में कोरोना बेकाबू होने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2020 में आज के ही दिन जिले में कोरोना संक्रमित मिलने की शुरुआत हुई थी। टांडा क्षेत्र में पांच जमाती संक्रमित मिले थे, लेकिन नए साल में आठ अप्रैल को 57 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 12 साल से लेकर 66 साल के लोग हैं। यह संकेत हैं खतरे के और इस बार भी अगर लापरवाही करते रहे तो आगे परिणाम और गंभीर हो सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 40 लोग आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में पाजिटिव आए हैं, जबकि 11 पाजिटिव केस एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में मिले हैं। इसके अलावा छह लोग प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित मिले लोगों में 12 साल, 13 साल, 14 साल, 15 साल और 19 साल के अव्यस्क भी हैं। 19 महिलाएं हैं। चार लोग 60 साल या इससे अधिक आयु के हैं। शिवापुरम कालोनी में चार लोग संक्रमित मिले हैं, जिसमें तीन एक ही परिवार सदस्य हैं। हालांकि, उनमें गंभीर लक्षण नहीं होने के चलते होम आइसोलेशन में रखा गया है। साईं विहार कालोनी ज्वालानगर में पांच संक्रमित मिले हैं। जौहर मार्ग पर एसबीआइ हाउस के सामने दो लोग संक्रमित हैं। सीआरपीएफ कैंपस में भी दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा आदर्श कालोनी, बीपी कालोनी, न्यू आवास विकास कालोनी, कोसी पुल के सामने प्लाईवुड, जैन मंदिर, वैध जी की धर्मशाला के पास श्याम कालोनी ज्वालानगर, किला, जैन मार्केट, मुहल्ला नाग मंदिर, लक्ष्मीनगर, सीआरपीएफ कालोनी, गायत्रीपुरम, एकता विहार कालोनी, पुराना गंज, पनवड़िया, अखाड़ा मल्ली खां, घेर मियां खां, शहर कोतवाली पास, रसूलपुर स्वार, केमरी, रेवड़ी, किरा, काशीपुर, सैफनी आदि में संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने बताया कि छह पुराने मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 199 पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी