मुंबई में पकड़े नशीले पदार्थों के मामले में जांच को जिले में पहुंची एनसीबी की टीम

रामपुर मुंबई में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की ओर से नशीले पदार्थ के खिलाफ की गई कार्रवाई के तार रामपुर से भी जुड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:30 PM (IST)
मुंबई में पकड़े नशीले पदार्थों के मामले में जांच को जिले में पहुंची एनसीबी की टीम
मुंबई में पकड़े नशीले पदार्थों के मामले में जांच को जिले में पहुंची एनसीबी की टीम

रामपुर : मुंबई में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की ओर से नशीले पदार्थ के खिलाफ की गई कार्रवाई के तार रामपुर से भी जुड़ रहे हैं। इस संबंध में मुंबई एनसीबी ने लखनऊ से अपनी एक टीम को यहा जाच के लिए भेजा। गुरुवार को टीम ने थाना गंज और शहजादनगर क्षेत्र में फैक्ट्री मालिक की तलाश में छापे मारे। लेकिन, वह नहीं मिला। टीम ने उसकी फैक्ट्री पर जाकर भी जाच की, हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। टीम ने फैक्ट्री मालिक को समन भेजकर मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया है।

फिल्म अभिनेता सुशात सिंह राजपूत की मौत के बाद से बालीवुड और ड्रग्स कारोबार के बीच संबंधों की जाच को लेकर कई बालीवुड हस्तियों और हाईप्रोफाइल लोगों से पूछताछ की है। नौ जनवरी को मुंबई एनसीबी ने 338.5 ग्राम और 189.025 किलोग्राम गाजा पकड़ा था। इसके बाद जाच में उत्तर प्रदेश के रामपुर का नाम जुड़ गया। पुष्टि करने के लिए मुंबई एनसीबी ने लखनऊ की टीम से संपर्क किया। इस पर एनसीबी लखनऊ के अधीक्षक विशाल पवार टीम के साथ गुरुवार शाम यहा पहुंचे। टीम को गंज थाना क्षेत्र के मुहल्ला पीला तालाब निवासी सैयद अली अनवर महफूज की तलाश थी। उनकी हर्बल उत्पाद बनाने की शहजादनगर में फर्म है। टीम को आशका थी कि उनकी फर्म पर नशे से जुड़े उत्पाद बनाए जाते हैं। टीम उनके घर और फैक्ट्री दोनों जगह पहुंची। इस दौरान फैक्ट्री मालिक नहीं मिले। टीम ने उन्हें थाना गंज में पूछताछ के लिए भी बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। इस दौरान रामपुर के जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम भी उनके साथ रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सैयद अली अनवर महफूज की फैक्ट्री में जाच की गई थी। लेकिन, वहा कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उनकी एक फर्म पीला तालाब पर भी है, जहा सिर्फ खाली सिगरेट बनाई जाती है। उसके अंदर कुछ नहीं भरा होता है। लखनऊ एनसीबी के अधीक्षक ने उन्हें सम्मन भेजा है। उन्हें 27 जनवरी को एनसीबी के मुंबई कार्यालय पर बुलाया है।

chat bot
आपका साथी