गुमशुदा चार साल की मासूम को पुलिस ने घर पहुंचाया

पता चला कि बची का नाम फरहीन है जो खेल-खेल में घर से बाहर निकल गई और बाजार में खो गई। बची को पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:59 PM (IST)
गुमशुदा चार साल की मासूम को पुलिस ने घर पहुंचाया
गुमशुदा चार साल की मासूम को पुलिस ने घर पहुंचाया

रामपुर : घर से बाहर निकली चार साल की मासूम किसी तरह बाजार में पहुंच गई। सड़क पर उसे रोते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे काफी खोजबीन के बाद घर पहुंचा दिया। पुलिस के इस कार्य की लोगों ने सराहना की है। शहर कोतवाल रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को किला पूर्वी गेट के पास पान दरीबा में एक छोटी बच्ची को लोगों ने रोते हुए देखा। बच्ची से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रही थी। इस पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस वहां पहुंच गई। बच्ची को चुप कराने के बाद पुलिस ने उससे माता-पिता का नाम व पते की जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची बता नहीं सकी। इसके बाद पुलिस बच्ची को लेकर शहर में घूमने लगी। गली-मुहल्लों में ऐलान कराया। काफी प्रयास के बाद मुहल्ला चरक वाली मस्जिद बर्तन बाजार के खालिद की बच्ची खोने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने वहां पहुंचकर जानकारी की। पता चला कि बच्ची का नाम फरहीन है, जो खेल-खेल में घर से बाहर निकल गई और बाजार में खो गई। बच्ची को पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

chat bot
आपका साथी