समय पर दिलाएं वेतन, शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

रामपुर : समय पर वेतन न मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 10:06 PM (IST)
समय पर दिलाएं वेतन, शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
समय पर दिलाएं वेतन, शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

रामपुर : समय पर वेतन न मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की।

बुधवार को शिक्षक एकत्र होकर वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समय से वेतन दिलाने, समय पर वेतन स्लिप उपलब्ध कराने, अवशेष देयों का शीघ्रता से शीघ्र भुगतान कराने, 31मार्च 2018 तक सेवानिवृत शिक्षकों के देयों का भुगतान करने के साथ ही अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के मानदेय का समय से भुगतान करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजवीर ¨सह, जिलामंत्री कमर इसहाक जव्वाद, मुस्तफा अली, अंजुम सक्सेना, सत्यदेव शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी