दढि़याल में घरों में ही रहे लोग

दढि़याल सरकार के आवाहन पर नगर व ग्रामीण इलाकों में लोग अपने आवश्यक कार्यों को छोड़ अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:22 PM (IST)
दढि़याल में घरों में ही रहे लोग
दढि़याल में घरों में ही रहे लोग

दढि़याल: सरकार के आवाहन पर नगर व ग्रामीण इलाकों में लोग अपने आवश्यक कार्यों को छोड़ अपने घरों में ही सिमट कर रह गए। लोगों ने पाबंदी की सूचना पर शुक्रवार को ही अपनी जरूरतों का सामान खरीद कर रख लिया था। वहीं ग्रामीण व नगर दढि़याल में खेती कार्यों को छोड़ बाकी सब अपने घरों में ही रहे। वही क्षेत्राधिकारी स्वार सत्यजीत गुप्ता , कोतवाल टांडा माधो सिंह बिष्ट ,चौकी प्रभारी राजीव कुमार क्षेत्र में भृमण करते रहे। वहीं मुख्य तिराहे पर चौकी प्रभारी राजीव कुमार चेकिग कर रहे थे। उन्होंने आवश्यक कार्यों से मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को माक्स वितरण किए तथा पालन नही करने बालों से समन शुल्क तथा बिना माक्स लोगों से 2500 रुपए दंड बसूला गया। कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया । रविवार पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रविवार को पाबंदी की अवहेलना करने वाले लोगों से दो हजार रुपए समन शुल्क तथा पांच बिना माक्स लोगों से 500 रुपए दंड वसूला गया।

chat bot
आपका साथी