लेखपालों ने अपनी मागों को लेकर निकाली बाइक रैली

लेखपालों ने अपनी मागों को लेकर निकाली बाइक रैली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:07 PM (IST)
लेखपालों ने अपनी मागों को लेकर निकाली बाइक रैली
लेखपालों ने अपनी मागों को लेकर निकाली बाइक रैली

जागरण संवाददाता, शाहबाद : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर में बाइक रैली निकाली। बाद में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

बाइक रैली तहसील परिसर से आरंभ होकर ढकिया बस स्टैंड, चंदौसी चौराहे, बिलारी चौराहे, पालिका बाजार, बजरंग चौक, मैन मार्केट, कोतवाली, पानी की टंकी होते हुए तहसील परिसर पर संपन्न हुई। रैली से पूर्व लेखपाल संघ के अध्यक्ष नादिर खान ने बताया कि उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में संघ ने लेखपाल अपने निजी वाहन मोटर साइकिल आदि का प्रयोग शासकीय कार्य संपन्न करने में नहीं करेंगे। कार्य के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करेंगे, जिस कारण कार्य संपादन में विलंब के लिए लेखपाल उत्तरदायी नहीं होंगे।

बाइक रैली में खंड मंत्री सुनील शर्मा, तहसील मंत्री रमण कुमार, तहसील अध्यक्ष नादिर खान, तपसी रहमत, विपिन कुमार, राहुल, नसीर अहमद, तौफीक अहमद, विनीत, मनोज, चंचल सृष्टि रस्तोगी, रेनू चंद्रा, अवनीश प्रताप सिंह, अमरीश कुमार, सुमित कुमार, ज्ञानेंद्र गंगवार, संजय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी