भाकियू कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

रामपुर, जासं : भाकियू असली ने सोमवार को तमाम समस्याओं को लेकर आंबेडकर पार्क में प्रदर्श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:17 PM (IST)
भाकियू कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाकियू कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

रामपुर, जासं : भाकियू असली ने सोमवार को तमाम समस्याओं को लेकर आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। उसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचा, जहां एक पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में कहा है कि पहाड़ी गेट स्थित कांशीराम आवासों के पास गंदगी का बुरा हाल है। इससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा यहां मंडराने लगा है। आरोप है कि सफाईकर्मी दो-दो महीनों तक सफाई करने नहीं आता। इसके अलावा यहां दो सौ साठ आवासों के पट्टे नहीं किए गए हैं, जिसके चलते कई गरीबों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आगे कहा है कि काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी जद में कई लोगों के मकान आ गए हैं, जिनको अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। इसके अलावा बुखार के प्रकोप से कई लोगों की मौत के बावजूद, कीटनाशक का छिड़काव नहीं करवाया गया, न ही रोगियों के उपचार के लिए कैम्प की व्यवस्था की गई। समस्याओं पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर परशुराम शर्मा, शाहजमान खां, रिहाना खान, सीमा, राबिया, रुद्र¨सह, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद रऊफ व अमरपाल आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी