मैं बिलासपुर की बेटी और बहन : जयाप्रदा

भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुझे और प्रधानमंत्री मोदी को इस जंग में जिताएं जिससे क्षेत्र में बेहतर विकास हो सकेगा। वह रामपुर मार्ग स्थित एक पैलेस होटल में आयोजित जनसभा में बोल रही थीं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कराएं विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया। कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के करोड़ों रुपये मांग-मांग कर विधानसभा में अनेक पुल का निमरण कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 10:59 PM (IST)
मैं बिलासपुर की बेटी और बहन : जयाप्रदा
मैं बिलासपुर की बेटी और बहन : जयाप्रदा

बिलासपुर : भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुझे और प्रधानमंत्री मोदी को जिताएं, जिससे क्षेत्र में बेहतर विकास हो सकेगा।

रामपुर मार्ग स्थित एक पैलेस में आयोजित जनसभा में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कराएं विकास कार्यो के बारे में लोगों को अवगत कराया। कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को छह हजार रुपये सालाना देकर अच्छा काम किया है। इसका किसानों को लाभ मिल रहा है। मैं बिलासपुर को अपने मायके के समान मानती हूं। मैं यहां की बेटी, बहन हूं। कहा कि मैं एक बेटी और बहन होने के नाते आप सभी से झोली फैलाकर वोट मांगती हूं। उन्होंने तीन अप्रैल को नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर लोगों से रामपुर पहुंचने का आह्वान किया। जनसभा में अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिचाई राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख मौजूद रहे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी, जिला प्रभारी चंद्र मोहन, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, अर्चना गंगवार, डीसीबी चेयरमैन देवकरन गंगवार फौजी, सुभाष भटनागर, संतोख सिंह खैहरा, प्रमोद कुमार जौहरी, अनिल मदान, चित्रक मित्तल, कुलवंत सिंह औलख, हरवंश सिंह तनेजा, रवि यादव, राजेश सैनी आदि मौजूद रहे। संचालन दुष्यंत अग्रवाल ने किया।

chat bot
आपका साथी