जलभराव के विरोध में मुहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : मुहल्ला बजरिया खानसामा के लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर जलभर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:47 PM (IST)
जलभराव के विरोध में मुहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन
जलभराव के विरोध में मुहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : मुहल्ला बजरिया खानसामा के लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर जलभराव के विरोध में नगर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण नाले-नालियां चौक हैं। नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इसको लेकर कई बार सभासद और अधिकारियों से शिकायत की गई मगर अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे इधर से गुजरने में राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे गंदे पानी में गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। इसके अलावा कई बार दोपहिया वाहन सवार भी गिरकर घायल हो चुके हैं। वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। मुहल्ले के लोगों की शिकायत के बाद भी अभी तक नालियों की सफाई नहीं हो सकी है। सड़क पर गंदे पानी के जलभराव के कारण वार्ड में मच्छर भी खूब पनप रहे हैं। इससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। लोगों ने शीघ्र समस्या दूर कराने की मांग की है। इस मौके पर अशफाक, फिरोज, सरोज, तसलीम, आशु, शाहवेज, परवेज, सलीम, अलीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी