होटल मालिक ने लौटाया नोटों से भरा पर्स

रामपुर : किसी का नोटों से भरा पर्स खो जाए और एक सप्ताह बाद वापस मिल जाए तो इसे नसीब ही कहा जाएगा, लेकिन यहां नसीब के साथ पर्स लौटाने वाले की ईमानदारी भी बधाई की हकदार है। मामला ज्वालानगर के संजय कुमार का है। एक सप्ताह पहले वह सिविल लाइंस स्थित गुरुनानक रोड पर न्यू पंजाबी रसोई होटल पर खाना लेने गए थे। होटल के काउंटर पर खाने का पेमेंट करते समय उनका पर्स छूट गया। वह घर आ गए। उनका पर्स होटल के कर्मचारी को मिल गया, जिसे उसने होटल मालिक तरनजीत ¨सह डिम्पी को सौंप दिया। होटल मालिक ने पर्स खोला तो उसमें 500 व 2000 के कई नोट भरे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 10:34 PM (IST)
होटल मालिक ने लौटाया नोटों से भरा पर्स
होटल मालिक ने लौटाया नोटों से भरा पर्स

रामपुर : किसी का नोटों से भरा पर्स खो जाए और एक सप्ताह बाद वापस मिल जाए तो इसे नसीब ही कहा जाएगा, लेकिन यहां नसीब के साथ पर्स लौटाने वाले की ईमानदारी भी बधाई की हकदार है। मामला ज्वालानगर के संजय कुमार का है। एक सप्ताह पहले वह सिविल लाइंस स्थित गुरुनानक रोड पर न्यू पंजाबी रसोई होटल पर खाना लेने गए थे। होटल के काउंटर पर खाने का पेमेंट करते समय उनका पर्स छूट गया। वह घर आ गए। उनका पर्स होटल के कर्मचारी को मिल गया, जिसे उसने होटल मालिक तरनजीत ¨सह डिम्पी को सौंप दिया। होटल मालिक ने पर्स खोला तो उसमें 500 व 2000 के कई नोट भरे थे। उन्हें उम्मीद थी कि जिसका पर्स है, वह वापस जरूर लेने आएगा, लेकिन सप्ताह भर तक कोई नहीं आया। वह पर्स को संभालकर रखे रहे। एक सप्ताह बाद पर्स का मालिक वहां आया और उसने पर्स होटल में छूट जाने की जानकारी दी। बताया कि पर्स में उनका पहचान पत्र और 10 हजार रुपये हैं। इस पर होटल मालिक ने पर्स उसे लौटा दिया।

chat bot
आपका साथी