फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाया, नशा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

मिलक : फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवक ने एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:57 PM (IST)
फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाया, नशा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म
फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाया, नशा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

मिलक : फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवक ने एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला का अपने पति से तलाक होने पर युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया। उसे नशे की गोलियां खिलाकर तीन-चार दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शनिवार दोपहर 12 बजे नगर के तीनबत्ती चौराहे पर चाय के होटल पर सलवार सूट पहनी बैठी महिला को रोता देखकर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने चाय के होटल के मालिक से पूछा तो, होटल मालिक ने बताया की महिला चार युवकों के साथ होटल पर आई थी। युवक और उसके साथी उसे छोड़कर चले गए । खबर पाकर ¨हदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे । उन्होंने महिला से रोने का कारण पूछा। उसने बताया कि वह जालंधर सिटी पंजाब के कालिया कॉलोनी फेस टू की रहने वाली है। उसका अपने पति से तलाक का मुकदमा चल रहा था। उसी दौरान फेसबुक पर 31 दिसंबर 2016 को ¨हदू युवक के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से पहले फेसबुक पर चे¨टग हुई। एक दिन युवक ने उसे झांसे में लेकर रामपुर बुलाया और होटल में कोल्ड ¨ड्रक पीने को दी । कोल्ड ¨ड्रक में नशे की गोलियां होने के कारण वह बेहोश हो गई । बेहोशी की अवस्था में युवक ने अपने तीन-चार दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। जब उसे होश आया तो खुद को बरेली में एक दरगाह के निकट पाया। युवक ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और उससे मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाला। जब उसने विरोध किया तो उसे बुरी तरह मारा पीटा गया और जबरदस्ती उसे गोमांस खिलाया। कुछ दिन बाद वह वापस अपने घर लौट गई। आरोपी फोन पर लगातार उसे दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने का धमकी देता रहा। शनिवार को युवक ने उसे फोन पर दोबारा रामपुर बुलाया। रामपुर पहुंचने पर युवक और उसके साथी उसे इधर-उधर टहलाते रहे। युवक उसे लेकर मिलक आ गए। युवक और उसके दोस्तों की बातें सुनकर उसे लगा कि वह उसे किसी और के हाथ बेचने की योजना बना रहे हैं। उसकी युवक और उसके साथियों से झड़प हो गई। युवक ने उसका मोबाइल और 2400 रुपये छीन लिए। उसे एक होटल पर बैठा कर कुछ देर में आने की बात कहकर चले गए। ¨हदू संगठन के कार्यकर्ता युवती को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ युवक द्वारा दुष्कर्म करने, वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी । इसी दौरान युवक अपने दोस्तों के साथ चाय के होटल पर पहुंचा । युवक को ¨हदू संगठन कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया और उसे मारते पीटते हुए कोतवाली लेकर पहुंचे। सीओ नरेंद्र पाल ¨सह ने बताया कि युवक भैंसोड़ी का है और हिरासत में है। कार्रवाई की जा रही है। ¨हदू संगठनों में गुस्सा

¨हदू संगठन के कार्यकर्ताओं में इस घटना से आक्रोश है। कार्यकर्ता मुकेश पटेल ने कहा कि दूसरे संप्रदाय के युवकों द्वारा युवतियों को फंसाया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन आंखें बंद किए हुए हैं। इस अवसर पर हरिओम अग्रवाल, अमृत गौड़, प्रदीप कुमार, हिमांशु शर्मा, अमित वाल्मीकि, मनोज शर्मा, प्रदीप रस्तोगी, श्याम रस्तोगी, हितेश शर्मा, सर्वेश गंगवार आदि ¨हदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली में मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी