हेलमेट व सीट बेल्ट है जरूरी, इसे न समझें मजबूरी

यातायात माह के समापन पर स्कूली बचों ने निकाली जागरुकता रैली पुलिस अधीक्षक ने दिखाई रैली को हरी झंडी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 10:44 PM (IST)
हेलमेट व सीट बेल्ट है जरूरी, इसे न समझें मजबूरी
हेलमेट व सीट बेल्ट है जरूरी, इसे न समझें मजबूरी

जागरण संवाददाता, रामपुर : हेलमेट व सीट बेल्ट है जरूरी-इसे न समझें मजबूरी, मोबाइल पर यदि बात है करना-वाहन को साइड में रोकना, शराब पीकर वाहन चलाना-मौत को है गले लगाना। इसी तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर स्कूली बच्चे शनिवार को सड़कों पर उतरे। उनके साथ पुलिस के अधिकारी भी साथ चल रहे थे। यह मौका था यातायात माह के समापन अवसर का। इस मौके पर आंबेडकर पार्क से गांधी समाधि तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज, श्री हरि इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पालिका नेहरू इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के बच्चे नारेबाजी करते चल रहे थे। इसके अलावा रजा डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट कदमताल करते हुए चल रहे थे। इसके अलावा यातायात पुलिस लाउडस्पीकर से यातायात नियमों की जानकारी दे रही थी। इस दौरान रास्ते में यातायात नियमों का पालन करने वालों को पुष्प देकर सम्मानित भी किया गया। गांधी समाधि पर रैली के समापन अवसर पर एसपी ने कहा कि यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए हैं। इनका पालन करके हम हादसों को कम कर सकते हैं। इससे पहले एसपी ने दयावती मोदी अकादमी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। शाम को यूपी 100 बाइक द्वारा रैली निकालकर यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी