कोहरा बना काल, गई दो युवकों की जान

मिलक : घने कोहरे में अलग-अलग सड़क हादसों ने दो युवकों की जान ले ली। इन हादसों ने एक विध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:57 PM (IST)
कोहरा बना काल, गई दो युवकों की जान
कोहरा बना काल, गई दो युवकों की जान

मिलक : घने कोहरे में अलग-अलग सड़क हादसों ने दो युवकों की जान ले ली। इन हादसों ने एक विधवा मां से उसका जीने का एक मात्र सहारा भी छीन लिया। दोनों हादसे मिलक कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए। पहला सड़क हादसा मंगलवार रात आठ बजे बिलासपुर मार्ग पर हुआ, जिसमें खाताकलां निवासी 20 वर्षीय इस्लाम की मौत हो गई। वह अपने नाना नजाकत अली के साथ रठौंडा की ओर से पैदल घर लौट रहा था। पीछे से बेकाबू कैंटर ने घने कोहरे उसे रौंद दिया। मृतक अपनी मां का इकलौता सहारा था। कुछ साल पहले उसके पिता और भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब उसकी मौत की खबर से मां सदमे में है। मृतक के नाना की तहरीर पर पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरा सड़क हादसा बुधवार सुबह आठ बजे हाईवे पर लोहा पट्टी गांव के पास हुआ। इस हादसे में सिलाई बड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह किसी रिश्तेदार के यहां जाने को कहकर घर से निकला था। हाईवे पर अमरनाथ ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ा था और सवारी वाहन का इन्तजार कर रहा था। इसी दौरान कोई वाहन उसे कुचलता हुआ निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को हादसे की खबर दी। परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पहुंचे। मृतक के चाचा सुरेश चंद्र की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। छुट्टियां लेकर घर आया था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से पत्नी निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा घने कोहरे में अन्य हादसे भी हुए। संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे धनेली उत्तरी के पास बाईपास पर ईंटें लदी ट्रैक्टर ट्राली में रोडवेज ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में जगन्नाथपुर गांव का वीरेंद्रपाल ऐंजन खेड़ा स्थित ईंट भट्ठे से ईटें भरकर नगर की ओर आ रहा था। बाईपास पर रामपुर की ओर से आ रही रोडवेज ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण आ गए। हादसे में किसी को गंभीर चोंटें नहीं आईं। चालक बस लेकर चला गया। इसी दौरान तेज गति से आ रही कार भी पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। संयोग से कार में सवार किसी को चोट नहीं आई। कार लेकर चालक बरेली दिशा की ओर चला गया। ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कोतवाली में रोडवेज चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी