आजम खां को फंसाने का प्रयास कर रही सरकार

मिलक, जासं : खाता नगरिया गांव में जाकिर रजा खां के आवास पर सपाइयों की बैठक हुई। वक्ताआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 09:22 PM (IST)
आजम खां को फंसाने का प्रयास कर रही सरकार
आजम खां को फंसाने का प्रयास कर रही सरकार

मिलक, जासं : खाता नगरिया गांव में जाकिर रजा खां के आवास पर सपाइयों की बैठक हुई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां को फंसाने का प्रयास कर रही है।

प्रदेश सरकार आजम खां द्वारा कराए गए विकास कार्यों जैसे जौहर यूर्निवर्सिटी, गांधी समाधी और रामपुर की चमचमाती सड़कों को देखकर खुश नहीं है। आजम खां ने इतिहास बदलकर रख दिया है और एक-एक पैसा चंदा करके गरीब छात्र-छात्राओं को पढ़कर भविष्य बनाने का मौका दिया है। इस अच्छे काम की जांच कराने से प्रतीत होता है कि आजम खां को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में सपाइयों ने आगामी चुनावों में सपा उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। बैठक में फिरोज रजा खां, भगवान स्वरूप, आजम अली, शाकिर मियां, राशिद मियां, जाहिद खंा, परबेज खां, जुल्फिकार खां, रफीक खां आदि सपाई मौजूद रहे।जासं बसपा पदाधिकारियों का स्वागत

मिलक: जिला कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई। पूर्व सभापति मनोज पांडे को जिला कोषाध्यक्ष, संजय मौर्या को जिलासचिव, शिराज कुरैशी को विधानसभा क्षेत्र कोषाध्यक्ष बनाया गया। जिलाध्यक्ष रंजीत सगार व मुख्य जोन कोर्डिनेटर व पूर्व मंत्री सुरेंद्र ¨सह सागर, जोन इंचार्ज प्रकाश सैनी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ता शामिल हुए। जासं ?

chat bot
आपका साथी