सरकारी राशन मामले की जांच मंडी समिति सचिव को सौंपी

पुलिस द्वारा पकड़ी गई सरकारी राशन की ट्रैक्टर ट्राली के मामले की जांच मंडी समिति सचिव को सौंपी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 10:23 PM (IST)
सरकारी राशन मामले की जांच मंडी समिति सचिव को सौंपी
सरकारी राशन मामले की जांच मंडी समिति सचिव को सौंपी

टांडा : पुलिस द्वारा पकड़ी गई सरकारी राशन की ट्रैक्टर ट्राली के मामले की जांच मंडी समिति सचिव को सौंपी है। सोमवार की रात गांव तोढ़ीपुरा में सरकारी राशन के गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में भरे जाने की सूचना ग्रामीणों ने सौ नम्बर पुलिस को दी। पुलिस ने गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में कर ली। मौजूद लोगों ने विरोध किया और काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक भी हुई। सूचना पर दढि़याल पुलिस भी पहुंच गई और कुछ कट्टों में सरकारी राशन का गेहूं होने पर ट्रैक्टर ट्राली कोतवाली टांडा पुलिस ले आई। पुलिस ने मामला पूर्ति विभाग को सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांचकर रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। मामला संदिग्ध होने पर बाद में मामले की जांच मंडी सचिव जागन सिंह को सौंपी गई। बुधवार को मंडी सचिव ने सरकारी राशन के गेहूं की जांच की। बताया कि वह जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप देंगे।

पुलिस ने दो गोवंशीय पशुओं समेत तीन तस्कर पकड़े, भेजे जेल

शाहबाद : पुलिस ने बध के लिए ले जा रहे दो गोवंशीय पशुओं के साथ नगर निवासी शकील, हफीज एवं चकरपुर भूड़ निवासी अहसान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बध के लिए उपयोग होने वाले औजारों को भी बरामद किया है। जासं

बैंक के बाहर से बाइक चोरी

शाहबाद : बैंक से रुपये निकालने आए ग्रामीण की बैंक के बाहर से बाइक चोरी हो गई। मामले की तहरीर दी है। ग्राम नंद गांव निवासी मुकेश कुमार सवेरे नगर की स्टेट बैंक से रुपये निकालने आया था। वह बाइक बाहर खड़ी कर रुपये निकालने बैंक में चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक वहां न देख उसके होश उड़ गए। तहरीर दी है। जासं

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी