40 किलो गोवंशीय मांस समेत पकड़ा, भेजा जेल

अहमदनगर तराना गांव में गांव के ही रहने वाले छिद्दा के घर पर गोमांस बेचने की सूचना पर थाना पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी कर गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से करीब 40 किलो गोवंशीय मांस, वध करने के औजार, तमंचा व दो कारतूस बरामद किए।पुलिस ने गृहस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि घर में मांस बेचने की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर मौके से एक व्यक्ति को गोवंशीय मांस व तमंचे आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 08:14 PM (IST)
40 किलो गोवंशीय मांस समेत पकड़ा, भेजा जेल
40 किलो गोवंशीय मांस समेत पकड़ा, भेजा जेल

बिलासपुर : अहमदनगर तराना गांव में गांव के ही रहने वाले छिद्दा के घर पर गोमांस बेचने की सूचना पर थाना पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी कर गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से करीब40 किलो गोवंशीय मांस, वध करने के औजार, तमंचा व दो कारतूस बरामद किए।पुलिस ने गृहस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि घर में मांस बेचने की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर मौके से एक व्यक्ति को गोवंशीय मांस व तमंचे आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जासं करंट लगने से मवेशी की मौत

बिलासपुर : वाजिदपुर गांव निवासी चन्द्रप्रकाश किसान है। बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपने मवेशियों को लेकर जा रहा था। रोड किनारे खंभे में आ रहे करंट की चपेट में उसका एक मवेशी आ गया और झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से उसका करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हो गया।जासं

chat bot
आपका साथी