बाइकों की भिड़त में मासूम सहित पांच घायल

मिलक : दो बाइक की टक्कर में मासूम सहित पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा शाम साढ़े

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:52 PM (IST)
बाइकों की भिड़त में मासूम सहित पांच घायल
बाइकों की भिड़त में मासूम सहित पांच घायल

मिलक : दो बाइक की टक्कर में मासूम सहित पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा शाम साढ़े पांच बजे पटिया मार्ग पर हुआ। अहमदनगर के कुंदनपुर निवासी लाल ¨सह लभारी के निकट प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। शाम को वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था । सामने से बाइक पर कल्याणपुर निवासी रामपाल आ रहा था। बाइक पर उसके साथ बेहटा निवासी गुरुदेव का तीन वर्षीय पुत्र और बहनोई ताजपुर निवासी मनीष बैठा था। कुंदनपुर के पास पटवाई मार्ग पर उनकी बाइक की लाल ¨सह की बाइक से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया। पौन घंटे तक घायल मौके पर तड़पते रहे ना तो पुलिस पहुंची और ना ही एंबुलेंस। सूचना पर पहुंचे परिजन सभी घायलों को प्राइवेट वाहन से सरकारी अस्पताल लेकर आए । समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा था।

पेड़ की डाली से गिरकर ग्रामीण घायल

शाहबाद : गांव निस्बा निवासी केहरी ¨सह साथियों के साथ गांव रम्पुरा के जंगल में पेड़ काट रहे थे। अचानक पेड़ की डाली उन पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चोरों ने दो भैंसे चुराकर काटीं, पांच के खिलाफ रिपोर्ट

टांडा : चोरों ने दो भैंसों को चुराकर काट दिया। बाद में भैंस स्वामी के पहुंचने पर फरार हो गए। भैंस स्वामी ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव करखेड़ा निवासी रामपाल ¨सह का कहना है कि 13 सितंबर की रात वह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहा था। रात दो बजे बारिश होने पर उसकी आंख खुल गई। उसने देखा कि जहां पशु बंधे थे वहां पर उसकी व उसके बड़े भाई तेजपाल ¨सह की दोनों भैंस नहीं हैं। कोई चुराकर ले गया। उसने परिवार के साथ दोनों भैंस की तलाश शुरू की। भैंस को तलाशते हुए वह बहल्ला नदी पार पहुंच गए। नगर की ईदगाह की बगिया के पास पहुंचे तो देखा कि आरोपी भैंस को काट रहे हैं। उन्हें देखकर आरोपी दोनों कटी हुई भैंस को छोड़कर मौके से फरार होने लगे। उन्होंने काफी पीछा किया पर हाथ नहीं आए। रामपाल ¨सह ने मुहल्ला ईद वाली बगिया निवासी रऊफ, मुहल्ला रांड निवासी नन्हा, महबूब, खलील, मकसूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जासं मिट्टी उठाने के मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट

मसवासी : मकान के पास से मिट्टी उठाने के विरोध करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। घायलों को स्वार सीएचसी में भर्ती कराया। एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना गांव मिलक-भूबरी में हुई। मिलक-भूबरी गांव निवासी नन्हें पुत्र महीलाल का आरोप है कि इसी गांव के निवासी नौबत ¨सह पुत्र पूरन ¨सह उसके घर के पास से मिट्टी उठा रहे थे, जिससे उसके घर की नाली का पानी बंद हो गया। मामले का विरोध किया तब नौबत ¨सह मारपीट पर उतारु हो गया। दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। चौकी प्रभारी महेशपाल ¨सह ने बताया कि नन्हें की ओर से मिली तहरीर के आधार पर नौबत ¨सह, राकेश, करन, रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जासं मिट्टी का तेल उड़ेलकर लगाई आग, गंभीर

शाहबाद : गांव महुनागर निवासी ओमप्रकाश ने घरेलू विवाद में अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जासं

chat bot
आपका साथी