ROAD ACCIDENT : दो कारों में टक्कर के बाद फायरिंग, दो युवक घायल

थाना खजुरिया क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में बुधवार की रात रुद्रपुर से आ रहीं दो कारों मे टक्कर हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के बाद दोनों कार सवार युवकों में मारपीट शुरू हो गई ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 01:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 01:22 PM (IST)
ROAD ACCIDENT :  दो कारों में टक्कर के बाद फायरिंग, दो युवक घायल
ROAD ACCIDENT : दो कारों में टक्कर के बाद फायरिंग, दो युवक घायल

रामपुर। थाना खजुरिया क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में बुधवार की रात रुद्रपुर से आ रहीं दो कारों मे टक्कर हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के बाद दोनों कार सवार युवकों में मारपीट शुरू हो गई । इस दौरान एक कार मे सवार युवकों ने फायरिंग शुरू दी। इसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है। गांव रवाना घासी निवासी मेहताब सिंह अपने भाई गुरबाज सिंह, मनदीप सिंह के साथ बुधवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे कार में सवार होकर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम रम्पुरा के पास दूसरी कार से टक्कर हो गई। दोनों कार सवार युवकों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक कार सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके चलते छर्रे लगने से गुरबाज सिंह, मनदीप सिंह दोनों भाई घायल हो गए । फायरिंग की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कंबोज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि फायरिंग करने वाले युवक मौका पाकर फरार हो गए। मामले में मेहताब सिंह ने प्रदीप सिंह निवासी ग्राम अनवरियां, शेरा सिंह उर्फ सतनाम ग्राम पसियापुरा, अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम खौंदलपुर, रविंद्र सिंह गिल निवासी ग्राम बलखेड़ा समेत चारों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराइए है। वहीं दूसरी ओर थाना खजुरिया पुलिस फायरिंग की घटना को दबाती रही । उधर, थानाध्यक्ष अशोक कांबोज ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है

chat bot
आपका साथी