विजिलेंस टीम की छापामारी से हड़कंप, 52 लोगों पर एफआइआर

मुरादाबाद से आई विजिलेंस टीम ने गुरुवार को नगर में बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:12 AM (IST)
विजिलेंस टीम की छापामारी से हड़कंप, 52 लोगों पर एफआइआर
विजिलेंस टीम की छापामारी से हड़कंप, 52 लोगों पर एफआइआर

रामपुर, जेएनएन। मुरादाबाद से आई विजिलेंस टीम ने गुरुवार को नगर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान धड़ाधड़ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। कार्रवाई की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आननफानन लोगों ने चोरी के लिए डाले गए केबिल उतारना शुरू कर दिए। इसके बावजूद कई घरों में चोरी होते पकड़ी गई। कुल 52 लोगों पर एफआइआर कार्रवाई की गई है।

नगर में बिजली चोरी का बुरा हाल है। विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हाल यह है कि बीते साल सर्वे के दौरान जनपद का प्रदेश में बिजली चोरी में पहला स्थान आया था। इस को लेकर विभाग को कई बार उच्च अधिकारियों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा है। विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान कई बार झगड़े की नौबत भी आ चुकी है। लॉकडाउन के दौरान नगर में कोई चेकिंग नहीं हो सकी थी। जिसके चलते लेग धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे थे। अब इस को लेकर गुरुवार को विजिलेंस टीम हरकत में आ गई। इंस्पेक्टर अमरीश त्यागी के नेतृत्व में टीम ने शाहबाद गेट, नवाब गेट, पनवड़िया व पहाड़ी गेट पर चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर उपभोक्ताओं द्वारा मीटर के अलावा अतिरिक्त केबिल डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने केबिल को उतार कर कब्जे में लेते हुए उन सब पर कार्रवाई की है। बिजली थाना में 52 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान टीम में एसडीओ विनय कुमार, जेई संजीव चौरसियाव जेई आसिफ करुजमा आदि उपस्थित रहे। अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार तोमर ने बताया कि नगर में बिजली चोरी बहुतायत में की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान लोगों ने बेखौफ हो कर चोरी शुरू कर दी थी। लेकिन अब बिजली चोरों की खैर नहीं है। प्रवर्तन दल द्वारा छापामारी की जा रही है। बिजली चोरों को बख्शा पहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, संबंधित उपखंड में संपर्क कर भार को बढ़वा सकते हैं। यदि चेकिंग या मीटर रीडिग के समय ऐसी डिमांड की जाती है तो उससे पैनाल्टी चार्ज करते हुए राजस्व की वसूली की जाएगी।

chat bot
आपका साथी