मारपीट में भाजपा और बसपा समर्थकों पर मुकदमा

रामपुर एक निजी चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम में भाजपाइयों और बसपाइयों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों ओर से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:18 PM (IST)
मारपीट में भाजपा और बसपा समर्थकों पर मुकदमा
मारपीट में भाजपा और बसपा समर्थकों पर मुकदमा

रामपुर : एक निजी चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम में भाजपाइयों और बसपाइयों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। चैनल का यह कार्यक्रम मंगलवार शाम पांच बजे फोटो चुंगी के पास आयोजित किया था। इसमें सभी सियासी दलों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी समर्थक भी थे।

भाजपा की ओर से किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी समीना बेगम और बसपा की ओर से सभासदपति शहाब खां शामिल थे। बहस के दौरान वे एक दूसरे की पार्टी के शीर्ष नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। इसी को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ गई और दोनों पार्टियों के समर्थकों में लात-घूंसे चल गए। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। इस घटना में मोहम्मद हयात पुत्र मोहम्मद हनीफ उर्फ मुल्ला सिविल लाइंस सिर पर कुर्सी लगने से घायल हो गए थे। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थीं। इस मामले में भाजपा और बसपा समर्थकों की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी। भाजपा नेता भारत भूषण की तहरीर पर पुलिस ने सभासदपति शहाब खां, हयात खां, मोबीन खां और जिशान खां के खिलाफ मुकदमा किया है। भाजपा नेता का आरोप है कि आरोपित प्रधानमंत्री को लेकर अपशब्द बोल रहे थे। उन्हें ऐसा बोलने से मना किया, जिस पर सभासदपति ने अपने समर्थकों को उकसाया और उन्होंने मेरे साथ धक्का-मुक्की की। मुझे मंच से खींचने लगे। कुर्सियां फेंकी। उधर, बसपा समर्थक हयात खां ने तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि वह कार्यक्रम में शामिल थे। अचानक किसी ने उन पर कुर्सी फेंक दी, जिससे वह नीचे गिर गए। इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। वह हमलावरों को नहीं जानते, लेकिन वे सभी भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता के इशारे पर मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी