रामपुर की जनता को जुल्म से निजात दिलाने आई हूं: जयाप्रदा

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जयाप्रदा के पुत्र ने नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर अपनी मां के लिए वोट मांगें। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पुत्र सम्राट नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगें। भाजपा प्रत्याशी पुत्र सबसे पहले जैन मंदिर वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। उन्होंने मात्था टेक कर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात वह रामपुर मार्ग स्थित जिलामंत्री चित्रक मित्तल के पेट्रोलपंप पहुंचे। कार्यकतरओं ने सम्राट का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यकतरओं के साथ शिवबाग मंडी गांव गगनपुर हामिदाबाद आदि गांव में भ्रमण कर जनता से संवाद किया। उन्होंने अपनी मां के दस साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया और लोगों से अपनी मां के लिए वोट मांगे। सौरभ वशिष्ठ अमन वमर पंकज अनुज सैनी प्रत्यक्ष जैन ऋषभ भारद्वाज हर्ष शिवम गुप्ता माही ठाकुर देव वमर शिवम सक्सेना आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:27 AM (IST)
रामपुर की जनता को जुल्म से निजात दिलाने आई हूं: जयाप्रदा
रामपुर की जनता को जुल्म से निजात दिलाने आई हूं: जयाप्रदा

स्वार : भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि वह रामपुर में एक नेता के जुल्मों से जनता को बचाने के लिए आई हैं। नेता ने मंत्री रहते लोगों की जमीन भी जबरन ले लीं। लोकसभा के चुनाव में जनता बदला लेगी। मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालने जाएं, इसके बाद ही दूसरा काम करें। विधानसभा के चुनाव में सपा कांग्रेस गठबंधन की हार हुई थी। लोकसभा चुनाव में भी सपा-बसपा गठबंधन की हार होगी। यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिचाई मंत्री बल्देव सिंह औलख ने लोकसभा प्रत्याशी को विकास की देवी बताया। मसवासी चेयरमैन हरिओम मौर्य, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन सिंह चौहान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी आदि मौजूद रहे। वहीं सैदनगर के खौद में ग्राम प्रधान राजपाल सैनी के कार्यालय पर जयाप्रदा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रधान राजपाल सैनी, नरेंद्र गुप्ता, बशीर अहमद, कन्हैया लाल, डॉक्टर रूप बसंत, मौजूद रहे। बिलासपुर में जयाप्रदा के पुत्र सम्राट ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगें। भाजपा प्रत्याशी पुत्र सबसे पहले जैन मंदिर, वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। उन्होंने मात्था टेक कर पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी