बारिश शुरू होते ही धड़ाम हुई बिजली, घंटों रही बाधित

रामपुर बेमौसम हुई बारिश ने शहर समेत जिले भर की विद्युतापूर्ति ठप कर दी। हवा संग तेज बूंदे गिरना चालू होते ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली होती चली गई। शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:00 PM (IST)
बारिश शुरू होते ही धड़ाम हुई बिजली, घंटों रही बाधित
बारिश शुरू होते ही धड़ाम हुई बिजली, घंटों रही बाधित

रामपुर : बेमौसम हुई बारिश ने शहर समेत जिले भर की विद्युतापूर्ति ठप कर दी। हवा संग तेज बूंदे गिरना चालू होते ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली होती चली गई। शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। अधिकारियों का कहना है कि लाइनों को चेक कराया जा रहा है, ताकि बिजली की वजह से किसी तरह के हादसे की आशंका न रहे।

वैसे तो मानसून का सीजन लगभग गुजर चुका है ,लेकिन रविवार को अचानक आसमान में घिरे बादल बरस पड़े। इससे मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन जिले भर की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। जिले भर के बिजलीघरों से आपूर्ति बारिश के कारण बाधित हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे ठप हुई आपूर्ति शाम तक बहाल नहीं हुई थी। विभागीय कर्मचारी बारिश के कारण बिजली लाइनें व फीडर ब्रेकडाउन व शटडाउन में होने से आपूर्ति बहाल में अभी दो से तीन घंटे और लगने की संभावना जता रहे हैं। उनका कहना है कि बारिश हल्की पड़ने के बाद सभी कर्मचारियों को बिजली लाइनों को चेक करने में लगा दिया है। अधिशासी अभियंता भीष्म सिंह ने बताया कि सिविल लाइन, आवास विकास कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। बाकी पर काम चल रहा है। कुछ स्थानों पर बिजली लाइनों के तार टूटने की भी सूचना है।

--------------------

इन फीडरों की ठप हुई आपूर्ति

शहर के अजीतपुर प्रथम व द्वितीय, नवाबगेट, पहाड़ी गेट, बिलासपुर गेट, बरेली गेट, शाहबाद गेट, किला, रजा इंटर कालेज, थाना गंज, ग्रामीण क्षेत्र में स्वार, पटवाई, टांडा, बिलासपुर इत्यादि फीडरों की आपूर्ति बाधित देर शाम तक बाधित रही।

chat bot
आपका साथी