कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे डॉ. वरुण

जागरण संवाददाता बिलासपुर बिलासपुर तहसील के ग्राम बेगमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:13 AM (IST)
कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे डॉ. वरुण
कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे डॉ. वरुण

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर तहसील के ग्राम बेगमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक वरुण सक्सेना इन दिनों जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे हैं। इससे पहले भी वह एक बार यहां ड्यूटी कर चुके हैं। मरीजों के प्रति उनके व्यवहार को देखते हुए उन्हें दोबारा यहां भेजा गया है। वह यहां भर्ती मरीजों को लक्षण के आधार पर दवाएं तो देते ही हैं, साथ ही उनका मनोबल बढ़ाते हैं। मरीजों को भरोसा दिलाते हैं कि वे जल्द ठीक होकर अपने घर जा सकेंगे। उनकी दवा और बातें मरीज का डर दूर कर देती हैं। जिले में कोरोना मरीजों के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज को एल वन अस्पताल बनाया गया है, जहां मरीजों को 10 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाता है। यहां सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती है। इन दिनों यहां डॉ. वरुण ड्यूटी कर रहे हैं। वह बताते हैं कि इससे पहले भी वह 19 मई से दो जून तक आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर चुके हैं। मरीजों के प्रति उनके व्यवहार को देखते हुए अधिकारियों ने उनकी दोबारा कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर से यहां ड्यूटी कर रहे हैं। 19 सितंबर तक ड्यूटी है। यहां भर्ती मरीजों में ज्यादातर बिना लक्षण वाले हैं। उन्हें आयुर्वेदिक काढ़ा के दवाइयां देते हैं और योग भी कराया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन व्यायाम भी करा रहे हैं। कोरोना का नाम सुनकर मरीज तनाव में आ जाता है। ऐसे मरीजों को भरोसा दिलाते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पूरी करने के बाद वे सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। इसके बाद अपने तैनाती वाले अस्पताल में मरीजों को देखेंगे। यदि उन्हें फिर कोविड केयर सेंटर बुलाया जाएगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

chat bot
आपका साथी