व्यवस्था देखने को रात में भ्रमण पर निकले डीएम और एसपी

व्यवस्था देखने को रात में भ्रमण पर निकले डीएमऔर एसपी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 11:30 PM (IST)
व्यवस्था देखने को रात में भ्रमण पर निकले डीएम और एसपी
व्यवस्था देखने को रात में भ्रमण पर निकले डीएम और एसपी

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत जारी गाइडलाइंस के अनुपालन की स्थिति देखने के लिए रात में नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मास्क न पहने लोगों को मास्क पहनवाए। उसके बाद उनसे ऐसे अन्य लोगों को जागरूक भी करवाया।

अफसरों का काफिला जब राम रहीम पुल पर पहुंचा तो वहां कुछ लोग ऐसे मिले जो मास्क नहीं पहने थे। उन्होंने उन्हें रुकवा कर मास्क उपलब्ध करवाए। साथ ही उन्हें ऐसे दूसरे लोगों को इसकी जरूरत और महत्व के विषय में जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। इस पर उन लोगों ने स्वयं मास्क पहनने के बाद रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों को रोक कर मास्क न पहने हुए लोगों को इसको लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलते हैं या बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहनते हैं, उन पर सख्ती की जाएगी। ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना डाला जाएगा। इसके साथ ही उन्हें प्रशासनिक स्तर से आमजन को जागरूक करने की मुहिम में भी शामिल होना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान मास्क न पहनने वाले लोगों के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया। डीएम ने बताया कि जनपद के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 हेल्पडेस्क बनाए गए हैं ताकि लोगों की स्क्रीनिग कराई जा सके। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी ही सर्वोत्तम उपाय है।

chat bot
आपका साथी