औषधि विभाग टीम ने दो मेडिकल स्टोरों से नकली दवाइयां पकड़ीं

बिलासपुर : औषधि विभाग की टीम ने गांव मुल्लाखेड़ा में दो मेडिकल स्टोर पर छापामार कर लाखों की नकली दवाइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 10:18 PM (IST)
औषधि विभाग टीम ने दो मेडिकल स्टोरों से नकली दवाइयां पकड़ीं
औषधि विभाग टीम ने दो मेडिकल स्टोरों से नकली दवाइयां पकड़ीं

बिलासपुर : औषधि विभाग की टीम ने गांव मुल्लाखेड़ा में दो मेडिकल स्टोर पर छापामार कर लाखों की नकली दवाइयां बरामद कर कब्जे में ले ली हैं। साथ ही टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी को हिरासत में ले लिया, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया। मंगलवार को शाम चार बजे मंडलीय छापामार दल के सहायक आयुक्त औषधि आरपी पांडे के निर्देश पर औषधि विभाग की टीम ने गांव मुल्लाखेड़ा में दो मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान औषधि विभाग ने भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद किए जाने के साथ ही मेडिकल स्टोर स्वामी को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के निर्देश पर औषधि विभाग के निरीक्षक अनुरोध कुमार, औषधि निरीक्षक अमरोहा राजेश कुमार ने टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। टीम ने गांव मुल्लाखेड़ा में चल रहे दो मेडिकल स्टोर पर अधिक मात्रा में नकली दवाइयों को बरामद कर कब्जे में ले लिया। टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी मुरारी लाल पुत्र जयपाल को हिरासत में ले लिया, जबकि चतुर्वेद कुमार पुत्र रामभरोसे मेडिकल स्टोर स्वामी मौके से फरार हो गया। औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार ने बरामद नकली दवाइयों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है। समाचार भेजे जाने तक औषधि निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। उधर औषधि विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि इससे पहले भी गांव मुल्लाखेड़ा में अधिक मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी थीं। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी