दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाकियू कार्यकतरओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 06:18 PM (IST)
दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिलासपुर : भाकियू कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। बुधवार दोपहर भाकियू कार्यकर्ता संगठन के तहसील अध्यक्ष इरफान हसन के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार कुन्दन सिंह टोलियां से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि मुहल्ला शीरी मियां के सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ किसी अन्य युवक ने अधिकारियों को झूठा पत्र देकर आतंकवादी तथा अपराधी प्रवृति का दर्शाया है, जो कि निराधार है। उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सज्जन मियां, अफसर मियां, जफर मियां, बब्बू, रिजवान, इरशाद, इकरार, मुजफ्फर मियां, गुलवेज मियां, शकील अहमद, फैजान, खलील, फिरोज, रहमत अली, राशिद, लियाकत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी