बेटियों के हाथ में रही जिले की कमान, 65 अफसरों की संभाली कुर्सियां

ग्राम प्रधान से लेकर जिलाधिकारी तक की भूमिका में ये बेटियां ही दिखाई दीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:55 PM (IST)
बेटियों के हाथ में रही जिले की कमान, 65 अफसरों की संभाली कुर्सियां
बेटियों के हाथ में रही जिले की कमान, 65 अफसरों की संभाली कुर्सियां

65 बालिकाओं को चिह्नित किया गया जिलास्तरीय विभागों के लिए

684 ग्राम पंचायतों की कमान गांव की ही बालिकाओं अथवा महिलाओं को सौंपी गई जागरण संवाददाता, रामपुर : गुरुवार को जनपद में गांव की चौपालों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक बेटियों का जलवा रहा। ग्राम प्रधान से लेकर जिलाधिकारी तक की भूमिका में ये बेटियां ही दिखाई दीं। इस दौरान उन्हें दो घंटों के लिए जनता के दुख दर्द जानने और अपने विवेक से उनको समाधान करने का अवसर दिया गया।

शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रशासन ने अनूठी पहल की। जिले में पहली बार सभी विभागों की कमान बेटियों के हाथ में रही। यह अवसर उनके लिए किसी सपने के पूरा होने के जैसा था, जिसे पाकर उनके हर्ष का ठिकाना न था।

मिलक के कलावती कन्या इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की जिला टॉपर इकरा बी को जिलाधिकारी का कार्यभार सौंपा गया। वहीं हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली प्रियांशी सागर ने पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया। शौर्या गर्ग को मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। मुख्यमंत्री की ओर से मिशन शक्ति को व्यापक रूप में लेने के निर्देश हर जिलाधिकारी को दिए गए हैं, जिन्हें सभी अपने-अपने ढंग से कार्यान्वित कर रहे हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने लीक से कुछ हटकर करने का प्रयास किया। उन्होंने जनपद की होनहार बालिकाओं को दो घंटों के लिए जिले की कमान सौंपने का निर्णय लिया। इसके लिए जिलास्तरीय विभागों के लिए 65 बालिकाओं को चिह्नित किया गया। इसके साथ ही 684 ग्राम पंचायतों की कमान सौंपने के लिए उस गांव की ही बालिकाओं अथवा महिलाओं को चुना गया। इसके लिए बुधवार को डीएम ने उन सबके साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। वहां उन्हें इस विषय में विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए जनपद के 65 विभागों पर पूरी तरह इन बेटियों का ही राज रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी नारी शक्ति ने ही कमान संभाली।

इन बेटियों के हाथ में रही जिले की कमान

इस दौरान इकरा बी डीएम, प्रियांशी सागर एसपी और शौर्या गर्ग सीडीओ की भूमिका में रहीं। तनिष्का सागर को एडीएम फाइनेंस, आलिया एडीएम प्रशासन, आफरीन को नगर मजिस्ट्रेट, इशिका सैनी को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। अलफिया को मिशन प्रबंधक, ग्राम्य विकास, अरीना बी को परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास, रमशा को ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, उन्जिला को लीड बैंक मैनेजर, अदीबा को अधिशासी अभियंता विद्युत, जैनब को जिला क्रीड़ा अधिकारी, अर्शी को जिला वन अधिकारी तथा उमरा को भूमि संरक्षण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही अलीशा समाज कल्याण अधिकारी, बुशरा जिला विद्यालय निरीक्षक, सिमरन महिला कल्याण अधिकारी, खतीजा अल्वी जिला सूचना अधिकारी एनआइसी, तनु सागर परियोजना अधिकारी डूडा, वैशाली अधिशासी अभियंता नहर खंड, निर्जला मिश्रा जिला खाद्य विपणन अधिकारी रानी शर्मासहायक निर्वाचन अधिकारी, स्वालेहा नूर जिला कृषि अधिकारी, अजीमा खान कृषि उप निदेशक, अरहम खान प्राचार्य पॉलिटेक्निक, योगिता सिंह जिला अर्थ एवं सांख्य अधिकारी, जोया जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुंतहा अतहर, प्राचार्य आइटीआइ, इल्मा फात्मा डीसी मनरेगा तथा हाशमीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी की भूमिका में रहीं। इसके अलावा अरिफा को एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, आलिया को सहायक निबंधक सहकारिता, इकरा को सीडीपीओ, मिज्बा को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन बनाया गया। गुलफशा को जिला गन्ना अधिकारी, आशिया को जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, नेहा बी को अपर मुख्य अधिकारी, रहनुमा को महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा सायमीन को खान अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। सुमैरा एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, अर्जुस्समा सीडीपीओ सैदनगर, हलीमा संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण, अरीशा बीएसए, अनम अधिशासी अभियंता आरईएस, सानिया सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, नाजरीन एक्सईएन जल निगम, निशाद बी एक्सईएन नलकूप, स्वालेहा सीडीपीओ चमरौआ, जाह्नवी उनियाल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा सौम्या अग्रवाल जिला आबकारी अधिकारी रहीं। वैष्णवी शर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी, आकृति मेहरोत्रा मुख्य चिकित्साधिकारी, विदिशा रावत जिला कार्यक्रम अधिकारी, अरुबा शुएब जिला उद्यान अधिकारी, अभिनंदिनी सिंह निदेशक आरसीईटी, अस्मिता सेन गुप्ता जिला आयुवेर्दिक यूनानी अधिकारी, अरीन खान जिला मत्स्य अधिकारी, ओजस्वी अग्रवाल जिला पंचायत राज अधिकारी बनाई गईं।

वहीं श्रेया माथुर को जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी तथा फाल्गुनी शर्मा को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का कार्यभार सौंपा गया। इसके साथ ही, शैफाली शर्मा जिला पूर्ति अधिकारी, प्रियांशी कालिया जिला सेवा योजन अधिकारी, अंशिका पुष्प डायट प्राचार्य तथा नंदिनी राठौर जिला विकास अधिकारी की भूमिका में जनता से रूबरू हुईं।

chat bot
आपका साथी