रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया सीआरपीएफ के जवानों ने

रैली निकालकर स्वछता का संदेश दिया सीआरपीएफ के जवानों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 11:35 PM (IST)
रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया सीआरपीएफ के जवानों ने
रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया सीआरपीएफ के जवानों ने

रामपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय के निर्देशानुसार 239 बटालियन द्वारा बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। ग्रुप सेंटर के गेट संख्या एक से रैली प्रारंभ हुई। इसका शुभारंभ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा झंडी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर किसी के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। हम सबको अपने घरों और कार्यस्थल पर तो स्वच्छता का ध्यान रखना ही चाहिए। साथ ही अपने आसपास भी ध्यान रखें कि गंदगी न होने पाए। यदि कहीं गंदगी दिखाई देती है तो सफाई कर्मी की राह न देख हमें स्वयं भी इसे साफ करने में संकोच नहीं करना चाहिए। उसके बाद रैली यहां से बी अम्मा गेट, गांधी समाधि, शाहबाद गेट, सिविल लाइन, राम रहीम पुल व ज्वाला नगर होती गेट संख्या तीन पर पहुंच कर रैली संपन्न हुई। राजेंद्र कुमार, जय शंकर शरन, वागीश त्रिपाठी, शीशराम यादव व नरेंद्र कुमार यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी