सीआरपीएफ की ओर से लगाई शहीद प्रदर्शनी

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की ओर से सोमवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:59 PM (IST)
सीआरपीएफ की ओर से लगाई शहीद प्रदर्शनी
सीआरपीएफ की ओर से लगाई शहीद प्रदर्शनी

रामपुर : सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की ओर से सोमवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिग प्रतियोगिता भी कराई। इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। प्रदर्शनी ग्रुप केंद्र के गेट नंबर दो के बाहर आगापुर गांव में लगाई गई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शहीदों को याद किया। देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की फोटो प्रदर्शनी के साथ उनके जीवन को दर्शाया गया। डीआइजी सुशील कुमार मिश्रा ने शहीदों की याद में दीप जलाया। उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कहा कि इन जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इनके बलिदान को हमेशा नमन किया जाएगा। इस मौके पर कमांडेंट डीके सिंह, उप कमांडेंट नरेंद्र कुमार केन, सहायक कमांडेंट महेश राम, दीपक कुमार पूनिया, अभिमन्यु यादव, मनु तिवारी, कंचन सिंह भंडारी, एनपी जोशी, देवराज सिंह, सूबेदार मेजर रमन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी