कांग्रेसियों का मोदी के खिलाफ प्रर्दशन

रामपुर: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक के चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 07:10 PM (IST)
कांग्रेसियों का मोदी के खिलाफ प्रर्दशन
कांग्रेसियों का मोदी के खिलाफ प्रर्दशन

जागरण संवाददाता, रामपुर: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में तख्ती लिए प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की मांग की।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि भाजपा के नेताओं के खून में महिलाओं का अपमान करना है। जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है, वह बेहद ¨नदनीय है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा को पूरी तरह से कलंकित कर दिया है। ऐसी भाषा का प्रयोग करके उन्होंने यह साबित कर दिया है कि देश की रक्षा करने के बजाय देश को ही लूट लिया। जनता ऐसे चौकीदार से ऊब चुकी है। जनता की बौखलाहट को प्रधानमंत्री अच्छे से समझ चुके हैं। पांच राज्यों के नतीजे में पहले भी भाजपा की ओर से यही संदेश दे रही है कि बीजेपी अब हार चुकी है। कांग्रेस की लड़ाई अब ईवीएम से बची है जिसे प्रधानमंत्री ने अपना हथियार बना रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक ऐसी महिला है, जिन्होंने देश के लिए प्रधानमंत्री पद की कुर्सी छोड़ दी उन्होंने महिला के सम्मान के लिए एवं देश की गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन ¨सह जैसे व्यक्तित्व को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी किसी हाल में बर्दाशत नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनपे पद की गरिमा भूल चुके हैं और ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री रहने का कोई अधिकार नहीं जो महिला का सम्मान नहीं कर सकता। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मामून मियां, आदिल मियां, अंकुश अग्रवाल, दिव्यांश सिघंल, राशिद खां, फैसल हसन, ताबिश खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी