अधिकारियों को दिया गया अभिलेखों के रखरखाव का प्रशिक्षण

रामपुर जनपद के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकास भवन सभागार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:47 PM (IST)
अधिकारियों को दिया गया अभिलेखों के रखरखाव का प्रशिक्षण
अधिकारियों को दिया गया अभिलेखों के रखरखाव का प्रशिक्षण

रामपुर : जनपद के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकास भवन सभागार में अभिलेखों के व्यवस्थीकरण एवं सेवा नियमावली के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने अभिलेखों के व्यवस्थीकरण एवं चार्ज हैंडओवर करने के संबंध में सभी कार्यवाहियां पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जगत भूषण श्रीवास आदि रहे। शासनादेश के अनुसार करें पात्रों का चयन

रामपुर : उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल ने सत्यापन में निरस्त हुए अंत्योदय कार्डों के स्थान पर नवीन चयनित पात्रों के आवेदन पत्र भरवाए जाने के संबंध में सैदनगर एवं चमरौआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान समस्त सचिवों के उपस्थित न होने पर उन्होंने रोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वास्तविक पात्र का चयन शासनादेश के अनुसार ही किया जाए। इसमें जरा भी कोताही न बरती जाए। इसके अलावा तीन दिनों के अंदर कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए। ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

chat bot
आपका साथी