टांडा व केमरी में हाथरस प्रकरण के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

हाथरस प्रकरण के विरोध में भावाधस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 12:41 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 12:41 AM (IST)
टांडा व केमरी में हाथरस प्रकरण के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
टांडा व केमरी में हाथरस प्रकरण के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

टांडा : हाथरस प्रकरण के विरोध में भावाधस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने चौराहे पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस दौरान कार्यकर्ता नगर के मुहल्ला भब्बलपुरी वाल्मीकि बस्ती में इकट्ठा हुए। वहां से हाथों में मोमबत्तियां लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध भी प्रदर्शित किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होते सब मुख्य चौराहे पर पहुंचे। वहां सड़क पर मोमबत्तियां लगा कर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान सबने कहा कि वर्तमान सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सरकार को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अमन मर्दान, अनिल वाल्मीकि, सुशील, रवि दिवाकर, अभिषेक आदि मौजूद रहे। केमरी : वाल्मीकि समाज के लोग मुहल्ला सिघाड़ियान मे धर्मशाला पर इकट्ठा हुए। वहां से नगर पंचायत के सफाई नायक कुलदीप वाल्मीकि के नेतृत्व में हाथरस कांड के विरोध में मोमबत्तियां लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान वे थाना रोड, बिलासपुर रोड, रामपुर रोड व रामलीला बाग से होकर थाना गेट पर पहुंचे। जहां घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ अशोक कुमार पांडेय को सौंपा। ज्ञापन में संबंधित जिलाधिकारी तथा एसएसपी को निलंबित किए जाने, पीड़ित युवती के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। कुलदीप बाल्मीकि, राम किशोर भारती, राजेश बाल्मीकि, सुरजीत बाल्मीकि, बंटी वाल्मीकि, हरपाल सागर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी