प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन बांध कर उड़ाए काले गुब्बारे

जागरण संवाददाता रामपुर भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के कार्यकर्ताओं ने आसमान में काले गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:10 PM (IST)
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन बांध कर उड़ाए काले गुब्बारे
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन बांध कर उड़ाए काले गुब्बारे

जागरण संवाददाता, रामपुर : भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के कार्यकर्ताओं ने आसमान में काले गुब्बारे उड़ा कर सरकार के प्रति विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन को गुब्बारों के साथ बांध कर हवा में उड़ाया। इस दौरान सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। इससे पूर्व मुहल्ला गुजर टोला में हुई पंचायत में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कि इस समय किसानों को सिचाई के लिए डीजल की आवश्यकता है। लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पहले ही खराब चल रही है। ऐसे में सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों में बेइंतहा वृद्धि कर किसानों के साथ बड़ा अन्याय किया है। इसको लेकर उनमें आक्रोश का माहौल है। कीमतों को कम करने के संदर्भ में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजे जा रहे हैं। उसके बावजूद सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। सरकार का यह रवैया दर्शाता है कि वह पूरी तरह किसान विरोधी है। कहा कि इसको लेकर ही हमने विरोध दर्ज कराने का यह अनूठा तरीका निकाला है। सरकार की चुप्पी को अब सहन नहीं किया जाएगा। जनपद के प्रत्येक गांव में यह अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन काले गुब्बारों में बांधकर उड़ाया जाएंगे। यह मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम नहीं कर देती। मुहम्मद फैजान, जावेद खान, हफीज अहमद खान, अदीब अली पाशा, राहुल राजपूत, शारिक अली पाशा, एहतेशाम अली पाशा, मेहंदी हसन, विक्की सैनी, शानू पाल व सगीर अहमद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी