अखिलेश शासन में आजम ने किए जुल्म : मुतीउर्रहमान

अखिलेश शासन में आजम ने किए जुल्म मुतीउर्रहमान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:29 AM (IST)
अखिलेश शासन में आजम ने किए जुल्म : मुतीउर्रहमान
अखिलेश शासन में आजम ने किए जुल्म : मुतीउर्रहमान

जागरण संवाददाता, रामपुर : कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू ने कहा कि आजम खां ने समाजवादी पार्टी के शासन काल में जनता पर बहुत जुल्म किए। जिस तरह ब्रिटिश राज में जनरल डायर ने हिदुस्तानियों पर जुल्म ढाए थे, उसी तरह सपा शासन में अखिलेश यादव ने आजम खां को रामपुर का जनरल डायर बनाकर तानाशाही और नाइंसाफी की खुली छूट दे दी थी। वह कार्यालय पर बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि रामपुर हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब के लिए देश भर में जाना जाता रहा है। अब समाजवादी पार्टी एवं उसके सांसद आजम खां द्वारा इसे खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अखिलेश यादव द्वारा मुहर्रम में यहां पर आना इस माहौल को खराब करने की ही कोशिश है। इसको लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो कल तक कहते थे कि रामपुर के मामले में हम नहीं बोलते हैं, वह अब रामपुर आने के लिए उतावले हो रहे हैं। जनता जानना चाहती है कि जब रामपुर के लोगों पर जुल्म हो रहा था, तब अखिलेश यादव चुप क्यों बैठे थे। जब यहां की अवाम के घर उजाड़े जा रहे थे, नौजवानों पर चरस के फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेजा जा रहा था। किसानों की जमीन छीनने के साथ ही लोगों के रोजगार उजाड़े जा रहे थे, तब सपा अध्यक्ष को उन लोगों की आवाजें सुनाई क्यों नहीं दीं। आज उन्हें उस इंसान की आवाज सुनाई दे रही है, जो भू माफिया है। जिसने मुसलमानों को चुन-चुन कर अपने जुल्मों का शिकार बनाया। उसकी हमदर्दी करने वह रामपुर आ रहे हैं। कहा कि इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को आंबेडकर पार्क पर इकट्ठा होंगे और पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपेगे।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला, आसिम खां, मामून शाह खां, प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित, नोमान खां, काशिफ खां प्रधान, आमिर मियां, शाह आलम, वासिक अली, इकबाल अली, मेहरबान अली, आमिर कुरेशी, तनवीर खां व फैसल हसन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी