मरने के बाद अटल जी जितना सम्मान मिले तो आज ही मरना पसंद करूंगा : आजम खां

रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि यदि अटल जी को यह पता होता कि उनके मरने के बाद इतना सम्मान होगा और उनके साथ ऐसा होगा तो शायद इतना कुछ नहीं होता।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 09:33 AM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 02:20 PM (IST)
मरने के बाद अटल जी जितना सम्मान मिले तो आज ही मरना पसंद करूंगा : आजम खां
मरने के बाद अटल जी जितना सम्मान मिले तो आज ही मरना पसंद करूंगा : आजम खां

रामपुर (जेएनएन)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश तथा विदेश में मिल रहे सम्मान पर समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने भी टिप्पणी की है।

पूर्व मंत्री आजम खां ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा देश भर में निकाले जाने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि और किसी के बारे में तो वह कुछ नहीं कहते लेकिन यदि उन्हें यह पता हो कि उनके मरने के बाद इतना सम्मान मिलेगा तो वह आज ही मरना पंसद करेंगे।

रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि यदि अटल जी को यह पता होता कि उनके मरने के बाद इतना सम्मान होगा और उनके साथ ऐसा होगा तो शायद इतना कुछ नहीं होता।

समाजवादी पार्टी के रैवये से नाखुश चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कल ही रात अपनी पार्टी से नाराजगी व्यक्त की है। माना जा रहा है इसको लेकर उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने अटली के बहाने उनके इस बात पर तंज कसा है। मुलायम सिंह ने कहा कि मेरा कोई सम्मान नहीं करता लेकिन मरने के बाद सब मुझे याद करेंगे। ऐसा ही राम मनोहर लोहिया के साथ हुआ था। इस बात को लेकर मुलायम सिंह यादव लंबे समय से नाराज दिख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां ने कहा कि अगर मुझे किसी भी तरह पता चल जाए कि मृत्यु के बाद मुझे इतना सम्मान दिया जाएगा तो मैं आज खुद मरना चाहूंगा। आजम खां ने साफ तौर पर मुलायम सिंह का नाम नहीं लिया लेकिन मुलायम सिंह के बयान के बाद इस तरह जवाब आना इशारा तो उसी तरफ कर रहा है।

महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि राजनीति में न तो कोई दोस्त होता है और न ही कोई दुश्मन, इसलिए राह खुली हैं। अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमने जिनको नौकरी दी थी सरकार ने उनसे नौकरी छीन ली। आजम खां ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख नहीं डाल सकते तो हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दे दें। 

chat bot
आपका साथी