आजम खां बोले- मुझे जेल भेजना चाहती है भाजपा सरकार

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 11:36 PM (IST)
आजम खां बोले- मुझे जेल भेजना चाहती है भाजपा सरकार
आजम खां बोले- मुझे जेल भेजना चाहती है भाजपा सरकार

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार मुझे जेल भेजना चाहती है, लेकिन हमने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने एसआइटी द्वारा जलनिगम में भर्तियों में घपले के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने की सिफारिश करने पर भी आपत्ति जताई। कहा कि इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। हमारी सरकार ने रोजगार दिया और भाजपा सरकार छीनना चाहती है।

शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर आजम खां ने पदाधिकारियों की बैठक ली। मीडिया से भी बात की। एसआईटी द्वारा भ्रष्टाचार का केस चलाए जाने की अनुमति मांगने पर आ•ाम खां ने कहा कि पैसे के लेनदेन की कोई शिकायत नहीं है। जल निगम की भर्तियों में हमने कोई गड़बड़ी नहीं की है। इंजीनियर हाईकोर्ट से भी मुकदमा जीते हैं। सरकार सुप्रीम कोर्ट गई। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपील डिसमिस कर दी है। दोबारा हाईकोर्ट जा रहे हैं। सरकार की यह जिद है कि इंजीनियरों को कैसे बेरोजगार किया जाए। हमारी सरकार ने रोजगार दिया है, लिया नहीं। रोजगार देने की जो भी सजा होगी, हम भुगत लेंगे।

उन्होने पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की बात कही। कहा कि हमने पहले भी एक एसपी के खिलाफ तीन महीने आंदोलन किया था। इस बार भी लंबा आंदोलन होगा। जुल्म करना और जुल्म सहना दोनों ही गलत है। हम जुल्म करने वालों का जोरदार विरोध करेंगे। इस मौके पर विधायक नसीर अहमद खां, जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अजहर खां, सलीम कासिम, आसिम राजा, मौलाना असलम, रूही खानम, आकिब खां, मैलाना शाहिद, वैभव यादव, अयान खां, नवीन शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी