आजम के मुहल्ले में बिजली चे¨कग टीम पर हमला, पथराव

रामपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के मुहल्ले में बिजली चे¨कग करने पहुंची विजिलेंस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:38 PM (IST)
आजम के मुहल्ले में बिजली चे¨कग टीम पर हमला, पथराव
आजम के मुहल्ले में बिजली चे¨कग टीम पर हमला, पथराव

रामपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के मुहल्ले में बिजली चे¨कग करने पहुंची विजिलेंस की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। एसडीओ और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की 80 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सोमवार को दोपहर बाद मुरादाबाद से आई विजिलेंस टीम शहर के तीनों एसडीओ और बिजली कर्मचारी आधा दर्जन सरकारी वाहनों के साथ आजम खां के मुहल्ला घेर मीरबाज खां और पड़ोसी मुहल्ले लाला का नीम व सराय फतह खां पहुंची। टीम के लोगों ने लोगों के घरों की वीडियोग्राफी शुरू कर दी। टीम ने जैसे ही अभियान चलाया हंगामा शुरू हो गया। महिलाओं का आरोप था कि टीम अभद्रता कर रही है। टीम के लोग जबरन घरों में घुस रहे हैं। बिजली कर्मियों का आरोप है कि कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। विजिलेंस द्वारा बनाई जा रही वीडियोग्राफी का विरोध करते हुए कैमरा छीनने की कोशिश की। कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आईं। एसडीओ और पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डर की वजह से टीम वापस लौट गई। विजिलेंस इंस्पेक्टर अंजना वर्मा ने 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने थाना गंज में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अधिशासी अभियंता सचिन कुमार का कहना है कि इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी बात की गई है। आरोपितों की तलाश में पुलिस की छापेमार कार्रवाई की जाएगी। टीम के खिलाफ भी तहरीर

दूसरी रात करीब आठ बजे मुहल्ले की सैकड़ों महिलाएं एकत्र होकर थाने पहुंची और बिजली कर्मियों पर चे¨कग के नाम पर जबरन घरों में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। उधर, सराय फतेह खां मुहल्ले की रोबीना पत्नी अत्तन अहमद ने थाने में दी तहरीर में कहा कि दोपहर कुछ लोग एक जीप में तारा मंडल के पास आए और अपने को बिजली अधिकारी बताते हुए सराय फतह खां, घेर मीरबाज खां व लाला का नीम आदि मुहल्लों में जबरदस्ती घरों में घुसकर बिजली की चे¨कग के नाम पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार व अश्लील हरकतें करने लगे। इस बात की जानकारी होने पर आसपास क्षेत्र के लोग आ गए। जनता में आक्रोश फैल गया। उक्त लोग जीप में बैठकर भागने लगे। कह रहे थे कि इन लोगों पर झूठा केस लगाने तहरीर देते हैं। इन लोगों के नाम एसडीओ प्रदीप कुमार, जेई राहुल यादव व जीएमटी सौरभ ने घरों में घुसकर महिलाओं के प्राइवेट अंगों को छुआ और अश्लील हरकतें की हैं। घटना को बहुत से लोगों ने देखा है, इसलिए रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी