आजीविका एप से मिलेगा हर हाथ को काम, ट्रायल आज

आजीविका उप ऐसे बेरोजगार लोगों को नई जिदगी देने का काम करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 10:42 PM (IST)
आजीविका एप से मिलेगा हर हाथ को काम, ट्रायल आज
आजीविका एप से मिलेगा हर हाथ को काम, ट्रायल आज

रामपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के कारण बेपटरी हुई जिदगी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। इस विभीषिका में रोजगार खो चुके लोगों को काम देने की दिशा में शासन और प्रशासन की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में आजीविका एप ऐसे बेरोजगार लोगों को नई जिदगी देने का काम करेगा। ट्रायल के तौर पर इसकी लॉन्चिग शनिवार यानी आज की जाएगी।

इस योजना के क्रियान्वयन के बाद जनपद में बाहर से लौटे लगभग साढ़े तीन हजार लोगों को राहत मिलने की संभावना जाग उठी है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण और दो महीनों के लॉकडाउन के कारण जो नई स्थिति आई है, इसमें बाहर से बहुत से श्रमिक हमारे जनपद में भी आए हैं। इससे जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है, उसको लेकर मुख्यमंत्री ने ऐसी कार्यविधि तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें हर हाथ को काम मिले। सबको रोजगार मिले और हम ऐसी नई दिशा की ओर आगे बढ़ें, जिसमें कभी किसी को किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए उनके निर्देशानुसार जितने भी अकुशल श्रमिक हैं, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जा रहा है। सब के पंजीकरण करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन सारे लोगों को चिह्नित करवाया जा रहा है, जो किसी भी हुनर में पारंगत हैं। उन सारे लोगों को बाजार ओर उद्योगों से जोड़ते हुए रोजगार दिलाने का प्रयत्न किया जा रहा है। इसके ही अंतर्गत आजीविका सेतु एप भी तैयार करवाया गया है। जिसे ट्रायल के तौर पर शनिवार को लॉन्च किया जाएगा। डेटाबेस तो तैयार कर लिया गया है। उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों व नगरपालिकाओं के माध्यम से इस को आगे बढ़ाया जाएगा। जब यह तैयार हो जाएगा तो सबको उसमें अपना विवरण भरने का अवसर मिल सकेगा। यह ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल लोगों की सूची होगी। उद्योगों के लोग, बैंककर्मी एवं उद्यमी उसमें होंगे। जिसकी मॉनिटरिग जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी। इस तरह यह ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जो रोजगार देने और लेने का कार्य करेगा। यह ऐसी मंडी होगी, जिसमें सब के हुनर को इकट्ठा करके, उन्हें काम देकर रामपुर को नई दिशा की ओर बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सब के सहयोग से इस में सफलता मिलेगी। सब को रोजगार मिलने के साथ ही जनपद को भी नई दिशा मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी