नवाब खानदान की कोठी लक्खी बाग की कीमत 721 करोड़

16 हिस्सेदारों में संपत्ति का बंटवारा होना है शरीयत के हिसाब से 2020 दिसंबर तक होना है बंटवारा जिला जज को सौंपी गई जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:03 AM (IST)
नवाब खानदान की कोठी लक्खी बाग की कीमत 721 करोड़
नवाब खानदान की कोठी लक्खी बाग की कीमत 721 करोड़

जागरण संवाददाता, रामपुर: नवाब खानदान की कोठी लक्खी बाग की कीमत 721करोड़ 39 लाख 13 हजार 594 रुपये आंकी गई है। इसकी मूल्यांकन रिपोर्ट बुधवार को एडवोकेट कमिश्नर ने जिला जज की अदालत में सौंप दी।

रामपुर में नवाब खानदान की हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के हिसाब से 16 हिस्सेदारों में संपत्ति का बंटवारा करने के आदेश दिए थे। बंटवारे की जिम्मेदारी जिला जज को सौंपी गई। यह काम दिसंबर 2020 तक होना है। इसके लिए जिला जज ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर दिए हैं, जो संपत्ति के सर्वे और मूल्यांकन की रिपोर्ट अदालत में पेश कर रहे हैं। बुधवार को भी एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने कोठी लक्खी बाग की मूल्यांकन रिपोर्ट अदालत में पेश की। कोठी और इससे संबंधित जमीन की कीमत 721करोड़ 39लाख 13 हजार 594 रुपये आंकी गई है। इसमें नवाब खानदान की यह कोठी शाहबाद में है। इसके चारों ओर एक लाख पौधे लगाए गए थे, इसीलिए इसका नाम लक्की बाग रखा गया। देखरेख के अभाव में इमारत जर्जर हो गई। पेड़ भी लाख की बजाय हजारों में ही रह गई। अब अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

जमीन की कीमत ही सात अरब से ज्यादा

कोठी लक्खीबाग शाहबाद में है, इसका क्षेत्रफल 230.650 एकड़ है। इसमें शाहबाद के अलावा भीतर गांव और मंगोली का रकबा शामिल शामिल है। एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि कोठी लक्खी बाग की भूमि का मूल्य सात अरब 18 करोड़ 74 लाख 11 हजार (7187411000 रुपये) है। जर्जर हो चुकी इसकी इमारत की कीमत एक करोड़ 56 लाख चालीस हजार (15640000) रुपये आंकी गई है। इसमें फलदार वृक्षों की वार्षिक आय 32 लाख 41हजार 837 रुपये धान की फसल का मूल्य 30लाख 28हजार 28 रुपये और गेहूं की फसल का मूल्य 45 लाख 32हजार 729 रुपये दर्शाया गया है। कोठी खासबाग का मूल्यांकन बाकी

नवाब खानदान की पांच बड़ी संपत्ति हैं। इनमें नवाब रेलवे स्टेशन, कुंडा, कोठी बेनजीर बाग, कोठी लक्खी बाग और कोठी खासबाग शामिल है। कोठी लक्खी बाग की मूल्यांकन रिपोर्ट बुधवार को सौंप दी गई, जबकि नवाब रेलवे स्टेशन, कुंडा, कोठी बेनजीर बाग की मूल्यांकन रिपोर्ट चार दिन पहले सौंपी गई थी। इन तीनों संपत्तियों की कीमत 432 करोड़ आंकी गई थी। अब कोठी खासबाग की मूल्यांकन रिपोर्ट बाकी है। यह सबसे बड़ी संपत्ति है।

chat bot
आपका साथी