पुलिस बनकर बदमाशों ने कोयला व्यापारी के दो लाख उड़ाए

रामपुर : मुजफ्फरनगर के कोयला व्यापारी के ड्राइवर से बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस बनकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 10:01 PM (IST)
पुलिस बनकर बदमाशों ने कोयला व्यापारी के दो लाख उड़ाए
पुलिस बनकर बदमाशों ने कोयला व्यापारी के दो लाख उड़ाए

रामपुर : मुजफ्फरनगर के कोयला व्यापारी के ड्राइवर से बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस बनकर दो लाख रुपये उड़ा लिए। बदमाशों ने पुलिस बताकर उसे चेक किया। उसके बैग में तीन लाख रुपये रखे थे, जिसमें बदमाशों ने दो लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर ड्राइवर और कोयला व्यापारी के होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम से सभी थानों और आसपास जिलों को मैसेज कर अलर्ट कर दिया। हालांकि बदमाश हाथ नहीं आ सके।

घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में अपराह्न साढ़े तीन बजे की है। मुजफ्फरनगर के द्वारिकापुरी निवासी प्रफुल्ल गोयल कोयला व्यापारी हैं। वह रामपुर में भी माल देते हैं। मंगलवार को वह कार से यहां पेमेन्ट लेने आए थे। कार को उनका ड्राइवर मुस्तकीम चला रहा था। उन्हें शहर के अंदर दोमहला पुराना गंज जाना था। भीड़ की वजह से कार ले जाने के बजाय उन्होंने ड्राइवर को ई-रिक्शा से पेमेन्ट लेने भेज दिया। वह खुद कार में शाहबाद गेट पर रुक गए। ड्राइवर ने शहर से तीन लाख रुपये का पेमेन्ट इकट्ठा किया। उसे बैग में रख लिया और ई-रिक्शा से वापस शाहबाद गेट लौटने लगा। शाहबाद गेट पर रिक्शा से उतरकर वह पैदल कार की ओर जाने लगा। इसी दौरान अपाचे बाइक पर दो बदमाश आए और ड्राइवर को रोक लिया। कहा कि हम पुलिस वाले हैं और चे¨कग चल रही है। यह कहकर दोनों उसे चेक करने लगे। बैग को भी चेक किया। चे¨कग के बाद बैग वापस लौटा दिया। ड्राइवर बैग लेकर कार में आ गया। उसने कोयला व्यापारी को बैग देकर बताया कि इसमें तीन लाख रुपये हैं। व्यापारी ने जब बैग खोला तो उसमें मात्र एक लाख रुपये ही थे। दो लाख रुपये गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। सूचना पर सीओ सिटी नरेंद्रपाल ¨सह और सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ड्राइवर और कोयला व्यापारी को थाने ले आई। उनसे घटना के बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि बदमाशों की तलाश में सभी थानों की पुलिस चे¨कग कर रही है।

chat bot
आपका साथी