सांड का वध करने पर 16 पर मुकदमा

पटवाई (रामपुर) पटवाई थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में सोमवार की रात जंगल में कुछ लोगों ने एक सांड का वध कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:10 PM (IST)
सांड का वध करने पर 16 पर मुकदमा
सांड का वध करने पर 16 पर मुकदमा

पटवाई (रामपुर) : पटवाई थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में सोमवार की रात जंगल में कुछ लोगों ने एक सांड का वध कर दिया था। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रात में ही शाहबाद-रामपुर मार्ग पर जाम लगा दिया था और थाने का भी घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर 16 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पटवाई थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में सोमवार की रात नौ बजे जंगल में कुछ लोगों ने एक सांड का वध कर दिया था। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। आरोपित ग्रामीणों की भीड़ को देखकर भाग गए। ग्रामीण को मौके पर गोवंश पशु कटा हुआ मिला था। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पटवाई थाना प्रभारी अमरीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गोवंश पशु के शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आए। घटना से आक्रोशित लोग रात में ही ट्रैक्टर ट्राली से पटवाई चौराहे पर पहुंचे और वहां पर शाहबाद-रामपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद एक बार फिर लोग फिर आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने का घेराव कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवाई थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इस पर मिलक सीओ श्रीकांत प्रजापति भी रात में 11 बजे पटवाई थाने पहुंच गए। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों की शिकायत पर पटवाई थाना प्रभारी ने 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है इनमें राशिद पुत्र समसुद्दीन, इमरा हिम पुत्र मकसूद, मकसूद पुत्र बन्नी, नवी पुत्र रमजानी, फरियाद पुत्र रतनबानी, शकील पुत्र इमाम बख्श, मेहंदी पुत्र अल्लाह बख्श, नवी पुत्र बदलू, सलीम पुत्र अली सेन, नोशे पुत्र पीर बक्स, ताहुदीन पुत्र समसुद्दीन, कल्लू पुत्र बहादुर, आबिद अली पुत्र वहीद, समसुद्दीन, खुर्शीद, अफसर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पटवाई थाना प्रभारी ने बताया कि 16 में से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दबिशें दी जा रही हैं। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी