एसपी पर भारी पड़ी आजम की तारीफ

रामपुर। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडेय को नगर विकास मंत्री आजम खां की तारीफ करना महंगा पड़ गया।

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 09:48 PM (IST)
एसपी पर भारी पड़ी आजम की तारीफ
एसपी पर भारी पड़ी आजम की तारीफ

रामपुर। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडेय को नगर विकास मंत्री आजम खां की तारीफ करना महंगा पड़ गया। वह चंद रोज में ही पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिए गए। के चौधरी रामपुर के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वह पीएसी की 30 वीं वाहिनी गोंडा से आ रहे हैं। उन्होने बताया कि 21 जनवरी को रामपुर पहुंच जाएंगे।

श्री पांडेय 40 दिन पहले ही रामपुर आए थे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शहर का भ्रमण किया तो विकास कार्यों को देख अचंभित रह गए। रामपुर क्लब के स्थान पर बने सर्किट हाउस का मंत्री ने उद्घाटन किया तो एसपी को भी मंच से बोलने का मौका मिला। यहां उन्होने आजम खां के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। बोले, इतनी खूबसूरत गांधी समाधि, झील और सड़कें उन्होने कहीं नहीं देखी। रामपुर में आजम खां साहब ने जितने काम कराए हैं, उसे द्खते हुए किसी को भी उनके मुकाबले चुनाव में खड़ा नहीं होना चाहिए। यही बात उनके लिए परेशानी का सबब बन गई। बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग में उनकी शिकायत कर दी। इसी के बाद से उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। श्री पांडेय का कहना है कि यह बात कहने के पीछे उनका कोई गलत इरादा नहीं था, विकास देखा तो मन की बात कह दी। वैसे उन्हे शिकायत होने के बाद से ही लग रहा था कि तबादला हो सकता है। वह करीब दस दिन पहले ही अपना सामान समेट लिए थे। श्री पांडेय भले ही 40 दिन रहे, लेकिन लोग उनकी कार्यशैली से बड़े प्रभावित रहे। वह लोगों से प्यार से बात करते, खासकर गरीबों की समस्या को ध्यान से सुनते। वह कहते हम खुद गरीब परिवार में जन्मे हैं और गरीबों की तकलीफ को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए गरीबों की बात को अच्छे से सुनते हैं। उन्हे गरीब आदमी की समस्या दूर कराना बड़ा अच्छा लगता है। इस तरह उन्होने चंद रोज में ही लोगों का दिल जीत लिया ।

chat bot
आपका साथी