बच्चों ने जगाई उम्मीद व उमंग की नई किरण

रामपुर: डीएमए के मंच में 300 बच्चों ने उम्मीद और उमंगों की नई किरण की ऐसी झलक दिखाई, कि देखने वाले म

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 09:59 PM (IST)
बच्चों ने जगाई उम्मीद व उमंग की नई किरण

रामपुर: डीएमए के मंच में 300 बच्चों ने उम्मीद और उमंगों की नई किरण की ऐसी झलक दिखाई, कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गए। डीएमए वाटिका ¨वग का वार्षिकोत्सव शनिवार को स्कूल में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नन्हें मुन्नों ने अपनी प्रतिभा से कई प्रेरणाप्रद प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

समारोह की शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद स्वागत गीत हुआ। प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया और कहा कि बच्चों में शुरूआत से ही सकारात्मक ²ष्टिकोण विकसित किया जाना चाहिए। प्रतिभावान के साथ-साथ संस्कारवान होने से ही सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले नई किरण का गीत दर्शाया गया। मां और बच्चे के रिश्ते को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। योग और एरोविक्स से स्वस्थ रहने की प्रेरणा जगाई। मुख्य अतिथि रेडिको खेतान के आलोक अग्रवाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके बचपन को सुंदर बनाने की बात कही। डीआइओएस देवकी ¨सह ने स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की। बीएसए एसके तिवारी ने बच्चों को तनाव पूर्ण जीवन से दूर रखने की बात कही। अंत में वाटिका ¨वग की प्रधानाध्यापिका सुनीता भसीन ने सभी का आभार व्यक्त किया। रेडिको खेतान के मैनेजर इंदरपाल ¨सह, सनवे स्कूल के प्रबंधक एसआर शमसी, केएम टंडन समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक व स्टाफ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी