कन्या इंटर कालेज में तोड़फोड़, प्रधानाचार्या से मारपीट

रामपुर : कन्या इंटर कालेज खारी कुंआ में शनिवार को हंगामा हो गया। प्रधानाचार्य ने पिता पुत्र पर तोड़फो

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 10:23 PM (IST)
कन्या इंटर कालेज में तोड़फोड़, प्रधानाचार्या से मारपीट

रामपुर : कन्या इंटर कालेज खारी कुंआ में शनिवार को हंगामा हो गया। प्रधानाचार्य ने पिता पुत्र पर तोड़फोड़ करने और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दे दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार को मुहल्ले के ही पिता पुत्र कालेज आ गए। आरोप है कि उन्होंने कालेज की एक शिक्षिका के कहने पर प्रधानाचार्या से अभद्रता की है। मारपीट की। रजिस्टर फाड़ दिए और कालेज में तोड़फोड़ भी की। प्रधानाचार्या का कहना है कि कालेज की ही शिक्षिका डॉ. शहनाज रहमान पहले खुद को प्रधानाचार्या बताती थीं। इसको लेकर संयुक्त निदेशक के यहां अपील भी की गई है और उन्होंने बुलाया है। वह चाहती हैं कि कालेज स्तर पर कागजी कार्रवाई न हो। इसी के चलते उनके कहने पर मुहल्ले का बब्लू कालेज आ गया। उसने अभद्रता की। हाथ पकड़ा और रजिस्टर फाड़ दिया। हंगामा होने पर तमाम शिक्षिकाएं एकत्र हो गईं। इसके बाद युवक के पिता असद उल्ला खां भी आ गए। उन्होंने भी गाली गलौच और मारपीट की। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस कालेज पहुंच गई। प्रधानाचार्या की ओर से तीनों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। वहीं, डॉ. शहनाज रहमान का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई थी, वह क्लास में पढ़ा रहीं थीं। शोर शराबा सुनकर वह पहुंची थी। हंगामा टीसी के बदले रुपये के लेन देन को लेकर हुआ था। हमारा घटना से कोई लेना देना नहीं है। उधर, कोतवाल धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिल गई है। इसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी