बसपाइयों ने भाजपा नेता का पुतला फूंका

रामपुर : शाहबाद में बसपाइयों ने बिलारी चौराहे पर प्रदर्शन कर भाजपा नेता का पुतला फूंका। इस मौके पर ब

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 10:14 PM (IST)
बसपाइयों ने भाजपा नेता का पुतला फूंका

रामपुर : शाहबाद में बसपाइयों ने बिलारी चौराहे पर प्रदर्शन कर भाजपा नेता का पुतला फूंका। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग भी की। इस मौके पर सुधीर पूनिया, अखलाक अहमद, शानू मियां, सूरज, नवनीत सागर, अमन, चेतन, आसिफ आदि मौजूद रहे।

सैफनी : कस्बा स्थित श्याम फि¨लग स्टेशन पर हुई बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती पर भाजपा नेता दयाशंकर द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की भ‌र्त्सना की गई। बसपा प्रत्याशी राधेश्याम राही ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2017 को सफल बनाने के लिए जुटने का आहवान किया। बैठक में मंडल कोआर्डिनेटर ओमप्रकाश कश्यप, जिला प्रभारी रामभजन, विधानसभा क्षेत्र महासचिव अली शेर मलिक, रमेश श्रीवास्तव राजेंद्र प्रताप गंगवार, मौजूद रहे। अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेंद्र सागर ने की।

टांडा : मुहल्ला मरघटी में विधानसभा क्षेत्र महासचिव शंकर ¨सह सैनी के आवास पर बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पृथ्वी ¨सह सागर ने कहा कि भाजपा¨हदुत्व के नाम पर दलितों, पिछड़े समाज के लोगों को गुमराह कर राजनीति करती रही है। बैठक में संजय गौतम, शंकर ¨सह सैनी, अतुल गुप्ता, अनिल सागर, हेमंत सागर, डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉक्टर सतीश, जाकिर मौजूद रहे।

बिलासपुर : बसपा प्रत्याशी प्रदीप गंगवार ने केमरी मार्ग स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर ¨सह की मायावती के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा को दलित विरोधी मानसिकता करार दिया। जोन कोआर्डिनेटर रामजीवन गौतम, सिरोज राम सागर, माहिर खां, गजाली खां, रमेश चंद्र गंगवार, शाने आलम, रमेश सागर, महेन्द्र ¨सह, परवेज खां मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी