एडीएम ने मतदान स्थलों से संबंधित आपत्तियां मांगी

रामपुर : अपर जिलाधिकारी एमपी ¨सह ने कहा कि मतदान स्थलों से संबंधित कोई भी आपत्ति एक जुलाई तक मांगी ग

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 10:06 PM (IST)
एडीएम ने मतदान स्थलों से संबंधित आपत्तियां मांगी

रामपुर : अपर जिलाधिकारी एमपी ¨सह ने कहा कि मतदान स्थलों से संबंधित कोई भी आपत्ति एक जुलाई तक मांगी गई हैं। अगर किसी सदस्य को जनता की सुविधा के मद्देनजर कोई सुझाव एवं आपत्तियां देनी है तो वो एक जुलाई तक उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके। वह कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ मतदान केंद्रों एवं मतदाता सूचियों में परिवर्तन के संबंध में सुझाव प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदान केंद्र से संबंधित राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि सरकारी विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों को मतदान केंद्र बनाया जाता है। अगर जरूरत पड़ी तो मदरसों को भी मतदान केंद्र स्थल बनाया जा सकता है। बैठक में सपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार व नगर अध्यक्ष आसिम राजा, राष्ट्रीय लोक दल के प्रयांशु मणि अग्रवाल, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मामून शाह, महासचिव सिफत अली खां, बसपा के नगर अध्यक्ष महेश कुमार सागर एवं अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी