हाइवे पर 16 लाख की लूट, पुलिस बता रही फर्जी

रामपुर : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बाइपास पर दिनदहाड़े 16 लाख की लूट हो गई, लेकिन पुलिस घटना को फर

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 09:58 PM (IST)
हाइवे पर 16 लाख की लूट, पुलिस बता रही फर्जी

रामपुर : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बाइपास पर दिनदहाड़े 16 लाख की लूट हो गई, लेकिन पुलिस घटना को फर्जी बता रही है। मिलक के ग्राम खाता नगलिया का मोहम्मद जुल्फिकार ने रविवार को ग्राम खाता कला निवासी मोहम्मद उसमान के साथ मुरादाबाद गया था। वहां काशीपुर दोराहे पर एक प्लाट बेचा था, जिसके बदले 16 लाख रुपये मिले थे। यह रकम बैग में रखकर दोनों स्कूटी से वापस लौट रहे थे। बाइपास पर पंजाबनगर गांव के पास बाइक पर आए तीन बदमाशों ने रकम लूट ली। उसने थाने में घटना की सूचना दी। सिविल लाइंस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की जांच पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि घटना फर्जी है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने उस्मान और जुल्फिकार से अलग-अलग बात की तो उनके बयानों में विरोधाभास होने पर शक हुआ। पुलिस टीम दोनों को लेकर मुरादाबाद पहुंची। काशीपुर दौराहे पर उस प्लाट पर पहुंचे, जिसे जुल्फिकार ने तीन माह पहले इम्तियाज नाम के व्यक्ति से 10.80 लाख रुपये में खरीदने की बात कही थी। पुलिस को वहां इम्तियाज नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने तब जुल्फिकार के साथ सख्ती से पूछताछ की तो वह कुछ देर में ही टूट गया और घटना के फर्जी होने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि वह नई बस्ती ठाकुरद्वारा का मूल निवासी है। ग्राम खाता नगरिया में एक मदरसे में पढ़ाता है और इसी गांव में अपना मकान बना लिया है। मकान बनवाने के लिए उसे रुपये की जरूरत पड़ी। उसने उसमान से यह कहकर 5.40 लाख रुपये ले लिए कि काशीपुर दौराहे पर एक प्लाट खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है। प्लाट में उसे पचास फीसद का साझेदार भी बना लिया। कहा कि 193 गज का प्लाट 10.80 लाख रुपये में खरीदा है। इसे ज्यादा दाम पर बेचकर रकम आधी-आधी बांट लेंगे। चार दिन पहले जुल्फिकार ने उसमान को बताया कि प्लाट का सौदा हो गया है। 16 लाख रुपये मिल रहे हैं। रविवार को चलकर रुपये ले आएंगे। इसके बाद जुल्फिकार ने पूरी योजना तैयार की। स्कूटी से उसमान को लेकर काशीपुर दोराहा पहुंचा। वहां एक फल की दुकान पर उसे बैठा दिया। बाजार से एक बैग खरीदा और उसमें रद्दी कागज भरकर वापस आ गया। उसमान को बताया कि रकम मिल गई है। बैग में रखी है। दोनों वापस आने लगे। रामपुर पहुंचने पर बाइपास से पहले जुल्फिकार ने बैग उसमान को दे दिया और योजना के मुताबिक जब वे पंजाबनगर के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद जुल्फिकार के तीन साथियों ने बदमाश बनकर बैग लूट लिया। एसपी ने बताया कि मुकदमा एक्सपंज किया जाएगा। झूठी रिपोर्ट लिखाने पर जुल्फिकार के खिलाफ 182 की कार्रवाई के लिए अदालत को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। सिविल लाइंस पुलिस को जुल्फिकार के उन तीन साथियों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं, जो बदमाश बनकर लूट करने आए थे।

chat bot
आपका साथी