मंडल टॉपर को किया सम्मानित

रामपुर: वीर खालसा सेवा समिति की ओर से दयावती मोदी अकादमी की छात्रा एवं मंडल टॉपर मन¨वदर कौर को सम्मा

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 07:06 PM (IST)
मंडल टॉपर को किया सम्मानित

रामपुर: वीर खालसा सेवा समिति की ओर से दयावती मोदी अकादमी की छात्रा एवं मंडल टॉपर मन¨वदर कौर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवतार ¨सह ने कहा कि इस तरह के सम्मान पाकर बच्चों का हौसला बढ़ता है। मन¨वदर ने मंडल टॉप करके अपने अभिभावकों के साथ-साथ रामपुर शहर का भी नाम भी रोशन किया है। समिति प्रत्येक वर्ष इसी तरह मेधावियों को सम्मानित करती रहेगी। चेयरमैन निर्मल ¨सह ने कहा कि बच्ची आगामी समय में देश का नाम रोशन करेगी। गुरूद्वारा सचिव सरदार मनमीत ¨सह ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। आगे चलकर इन्हें ही देश की सेवा करनी है। इस दौरान सभासद गुलशन अरोरा, सुरजीत ¨सह, सेवा ¨सह, रंजीत कौर, मंजीत कौर, बल¨वदर कौर, मोनू ¨सह, हरदेव ¨सह, लख¨वदर ¨सह, विशाल गुप्ता, संजय, सुरजीत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी