आगरा और बरेली की टीमों ने जीते मैच

जौहर यूनिवर्सिटी में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए छह मैच जागरण संवाददाता, रामपुर :

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 07:34 PM (IST)
आगरा और बरेली की टीमों ने जीते मैच

जौहर यूनिवर्सिटी में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए छह मैच

जागरण संवाददाता, रामपुर : राज्य आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा दिन आगरा और बरेली के नाम रहा। दोनों ही जिलों की टीमों ने शानदान प्रदर्शन करते हुए मैच जीते। वहीं, रोमांचक मुकाबले में जौहर यूनिवर्सिटी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

जौहर यूनिवर्सिटी में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को छह मैच हुए। यूनिवर्सिटी के सीईओ अब्दुला आजम खां ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहले मैच में जिला फुटबाल संघ(डीएफए) आगरा और डीएफए बरेली की टीमें आमने सामने थीं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आगरा ने बरेली को 2-0 से शिकस्त दी। दोनों गोल आगरा के अभी ने किए। दूसरा मैच मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी और बरेली छात्रावास के बीच हुआ। जौहर यूनिवर्सिटी की टीम की शुरूआत अच्छी रही और पांचवे मिनट में हमीद ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन इसके बाद बरेली छात्रावास ने पलटवार करते हुए दो गोल दाग दिए। बरेली की ओर से 13वें मिनट में मोहम्मद अरीव और 33वें मिनट में रजतपाल ने गोल किया। इस तरह बरेली ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। अंडर 14 वर्ग में सैफई छात्रावास और डीएफए मुरादाबाद के बीच तीसरा मैच हुआ। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह मैच 1-1 से ड्रा रहा। मुरादाबाद की ओर से 34वें मिनट में मोहम्मद नईम और सैफई की ओर से अभिषेक थापा ने एक गोल किया। चौथे मैच में डीएफए बरेली और बरेली छात्रावास की टीमें भिड़ीं। बरेली छात्रावास के अभिषेक सेन के एक गोल की मदद से टीम ने यह मैच 1-0 से जीत लिया। पांचवा मैच सैफई छात्रावास और फैजाबाद छात्रावास के बीच हुआ। यह मैच 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ। सैफई की ओर से शेख मोहम्मद अनस ने गोल किया। वहीं, डीएफए आगरा और कुमायूं हीरोज क्लब बनारस की टीमों के बीच छठा मैच हुआ। सभी मैच आ‌र्ब्जवर मून राबिनसन खान की देखरेख में संपन्न हुए। मनोज तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, राशिद अहमद, मेहरुद्दीन खान, अमल कुंवर, जे चक्रवर्ती ने रैफरी की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी