बरेली और बनारस ने जीतें मैच

जौहर यूनिवर्सिटी में राज्य आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता जागरण संवाददाता, रामपुर : मोहम्मद अली जौहर य

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 07:35 PM (IST)
बरेली और बनारस ने जीतें मैच

जौहर यूनिवर्सिटी में राज्य आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, रामपुर : मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में शनिवार से शुरू हुई राज्य आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता का पहला दिन बरेली और बनारस के नाम रहा। खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच कुमाऊं हीरोज क्लब बनारस और जिला फुटबाल संघ बरेली के बीच हुआ जिसमें बरेली की ओर से शानदार खेल दिखाते हुए आशीष ने 17वें, 57वें और 59वें मिनट में गोल करके टीम को 3-0 से जीत दर्ज दिलाई। दूसरा मैच बनारस छात्रावास और फैजाबाद छात्रावास के बीच हुआ जिसमें बनारस छात्रावास के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। इस दौरान सातवें मिनट में अनवार अहमद, 33वें मिनट में विश्नु और फिर विश्नु ने गोल किया। तीसरा मैच में बरेली छात्रावास ने जिला फुटबाल संघ आगरा को 4-0 से हराया। इस मैच में बरेली की ओर से 11 वें मिनट में अब्दुल्ला, 21वें मिनट में विवेक पासवान, 36वें मिनट में अरीब और 50वें मिनट में आसिफ अली ने किया। चौथा मैच मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी और डीएफए बरेली के बीच 2-2 की बराबरी पर छूटा। जौहर यूनिवर्सिटी की ओर से खुशनूद व सनी जबकि बरेली की ओर से अभिषेक व अविनाश शर्मा ने किया। इससे पूर्व मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से आपसी सौहार्द कायम रखते हुए खेलें, क्योंकि मिल-जुलकर ही हम उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं। पहले मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस मौके पर जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ अब्दुल्ला आजम खां, जिलाधिकारी राकेश कुमार ¨सह, पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी, जिला क्रीड़ा अधिकारी केपी ¨सह, यूनिवर्सिटी के क्रीड़ाधिकारी दानिश खां, प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद खां आदि मौजूद रहे। मैच आब्जर्वर मून रा¨वसन खान की देखरेख में हुए। मैच के रैफरी मनोज तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, राशिद अहमद, मेहरद्दीन खान, अमल कुंवर, जे चक्रवर्ती रहे।

आज होने वाले मैच

पहला मैच डीएफए आगरा बनाम डीएफए बरेली, दूसरा मैच बरेली छात्रावास बनाम मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, तीसरा मैच सैफई छात्रावास बनाम डीएफए मुरादाबाद, चौथा मैच डीएफए बरेली बनाम बरेली छात्रावास तथा पांचवां मैच फैजाबाद छात्रावास बनाम सैफई छात्रावास के बीच होगा।

chat bot
आपका साथी